ETV Bharat / bharat

Lord Jagannath darshan : पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने रथ यात्रा से पहले श्री गुंडिचा मंदिर में किए दर्शन

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर में दर्शन किए (jashodaben visits puri). पिछले सप्ताह रथ यात्रा उत्सव के हिस्से के रूप में भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों की मूर्तियां यहां लाई गई थीं.

jashodaben visits puri
दर्शन करने पहुंची जशोदाबेन

पुरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मंगलवार को अदापा मंडप में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचीं. उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार किशोर द्विवेदी, उनके भाई अशोक मोदी और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति देवी भी थीं. इस बीच आज गुंडिचा मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए.

दर्शन करने पहुंचीं जशोदाबेन
दर्शन करने पहुंचीं जशोदाबेन

जशोदाबेन ने आज सुबह लगभग 10 बजे पुरी पहुंचे और 'पार्श्व देवदेवियों (अन्य देवताओं)' के दर्शन के लिए श्रीमंदिर जाने से पहले भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. बाद में उन्होंने कोणार्क में सूर्य मंदिर और भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर का दौरा किया. वह शाम को भुवनेश्वर से चली गईं.

इस बीच, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने पुरी जिला प्रशासन के साथ मिलकर बुधवार को आयोजित होने वाले भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के वापसी कार उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है.

बाहुड़ा यात्रा के दौरान देवता अपने-अपने भव्य रथों में लौटेंगे जिन्हें गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर तक भक्त खींचेंगे. एक अधिकारी ने कहा कि एसजेटीए को इस अवसर पर लगभग पांच लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच देवताओं को गुंडिचा मंदिर के सामने खड़े उनके संबंधित रथों पर ले जाया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि रथ खींचने का काम शाम चार बजे शुरू होगा.

दिव्यांगों को दर्शन करा रही पुलिस : उधर, पुरी पुलिस प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की मदद से बुजुर्ग और विशेष रूप से दिव्यांग भक्तों को देवताओं - भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और लेडी सुभद्रा - की एक झलक पाने में मदद करके उनका दिल जीत रही है. पुरी के एसपी कंवर विशाल सिंह ने कहा कि जनता के साथ नियमित बातचीत के बाद उन्हें पता चला कि कई बुजुर्ग, विशेष रूप से दिव्यांग लोग देवताओं के दर्शन करने के इच्छुक थे. इस पर स्वयंसेवकों की मदद से उन्हें दर्शन कराए गए.

ओडिशा रथयात्रा 2023 के लिए सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, 250 नारियल का किया इस्तेमाल

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.