ETV Bharat / bharat

भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैताें का तांडव, की लूटपाट

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:24 PM IST

मुंगेर में भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में कल रात डकैताें ने लूटपाट मचाया. अपराधियों ने ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट की और फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं ट्रेन से उतरने के बाद ट्रेन पर पथराव भी किया, जिसमें कई यात्री और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

तांडव
तांडव

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बीती रात अपराधियों ने तांडव मचाया. बताया जा रहा है कि 12 से अधिक की संख्या में आये अपराधियों ने ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से लूटपाट की और फिर मारपीट भी की.

महिलाओं के जेवर उतरवा लिए और यात्रियों द्वारा विरोध करने पर ऋषिकुंड के पास अपराधियाें ने ट्रेन से उतरकर पथराव भी किया. पथराव के कारण करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. वहीं दो पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है.

इसे भी पढ़ें : पुलिसकर्मी बन रूसी दंपति से की लूट और मारपीट

कब और कैसे हुई घटना ?
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी (03402) में मंगलवार की रात रतनपुर और ऋषिकुंड के बीच चेन पुलिंग कर करीब डेढ़ दर्जन अपराधी एसी और जनरल बोगी में घुस गए.

मुंगेर में भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट

जमालपुर जंक्शन पर यह ट्रेन रात 8:50 बजे पहुंची थी यहां से यह भागलपुर के लिए खुली, लेकिन रतनपुर से पहले ही लुटेरों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया. लुटेरों ने यात्रियों से माेबाइल फोन, नकदी व आभूषण लूट लिए.

फिर विरोध करने पर सभी लुटेराें ने ऋषिकुंड हॉल्ट के पास ट्रेन को रोककर पथराव करना शुरू कर दिया.

टूटे खिड़की के शीशे
पथराव के कारण एसी बोगी का शीशा भी चकनाचूर हो गया. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट लगी है. वहीं चार यात्रियों को गंभीर चोट लगने की खबर है. इसके बाद ट्रेन करीब 9.15 बजे बरियारपुर स्टेशन पहुंची. फिर करीब 10 बजे ट्रेन सुल्तानगंज पहुंचने पर यात्रियों ने फिर हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्हाेंने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए मामले भी दर्ज करवाए

पथराव में 2 पुलिसकर्मी भी घायल
वहीं घटना के बारे में जमालपुर जीआरपी थाना प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने 3402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में ट्रेन डकैती होने की घटना की पुष्टि की है. साथ ही बताया है कि इस घटना में यात्रियों के साथ-साथ दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.