ETV Bharat / bharat

Lalit Modi On Rahul Gandhi : ललित मोदी का ट्वीट- देखते जाएं... राहुल गांधी को अदालत में ले जाएंगे

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:58 AM IST

ललित मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ यूके की कोर्ट जाने का फैसला किया है. ललित मोदी ने राहुल और कांग्रेस नेताओं के ज़रिए उन्हें भगौड़ा कहे जाने पर भी आपत्ति जताई है.

Lalit Modi On Rahul Gandhi
ललित मोदी

मुंबई : आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी के बारे में कई ट्वीट्स किये. ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने कहा कि वह यूके में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस करेंगे. ललित मोदी ने एक साथ कई ट्विट कर के लिखा कि विपक्ष के नेता या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना में बात करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों से अदालत के सामने खुद को पूरी तरह मूर्ख साबित करने पर तुले हुए हैं.

  • i see just about every Tom dick and gandhi associates again and again saying i ama fugitive of justice. why ?How?and when was i to date ever convicted of same. unlike #Papu aka @RahulGandhi now an ordinary citizen saying it and it seems one and all oposition leaders have nothing…

    — Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul Gandhi Disqualification: आज से बिहार में कांग्रेस का 'जय भारत सत्याग्रह', गांधी और अंबेडकर मूर्ति के सामने प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके कई सहयोगी लगातार मुझे भगौड़ा कह रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों? और कैसे? ललित मोदी ने सवाल किया कि क्या मुझे आज तक किसी अदालत ने दोषी ठहराया है. उन्होंने लिखा कि अब भारत का एक सामान्य नागरिक भी यह कह रहा है कि पप्पू उर्फ राहुल गांधी और सभी विपक्षी नेताओं के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ किसी बदले की भावना से ऐसा कर रहे हैं.

पढ़ें : Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी के समर्थन में लाल किले पर मशाल जुलूस निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोका

उन्होंने कहा कि अब मैं उन्हें यूके की अदालत में खींचने वाला हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि राहुल गांधी को पूरे सबूतों के साथ यूके की कोर्ट के सामने पेश होना होगा. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को मूर्ख साबित होते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कई कांग्रेस नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि आप लोग भूलें नहीं आप सभी के पास विदेशों में संपत्ति है और आपको बताना होगा कि यह संपत्ति कैसे बनी है.

पढ़ें : Rahul Disqualification Issue: राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस ने बनाया एक्शन प्लान, एक महीने तक होगा आंदोलन

ललित मोदी ने कांग्रेस के जीवित और मृत की नेताओं के नाम लिये हैं. उन्होंने एक अन्य ट्विट में कांग्रेस नेता कमलनाथ को टैग करते हुए कहा कि मैं अपने घर का पता और तस्वीरें भेज सकता हूं. उन्होंने कहा कि जनता को मूर्ख बनाना बंद करें. उन्होंने कहा कि आप कानून का सख्ती से पालन करें मैं वापस आ जाऊंगा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में आज तक यह साबित नहीं हुआ कि मैंने एक पैसा भी किसी से गलत तरीके से लिया हो.

पढ़ें : Savarkar Remark : सावरकर के पोते ने दी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की धमकी, कहा 'कुछ कांग्रेसी भी टिप्पणी से नाखुश'

उन्होंने आईपीएल का नाम लिये बिना लिखा कि मैंने इसे दुनिया में सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट बनाया. जिससे 100 बिलियन डॉलर के करीब आय हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि 1950 के दशक की शुरुआत से मोदी-परिवार ने कांग्रेस और हमारे देश के लिए कितना अधिक काम किया है. ललित मोदी ने दावा किया कि मैंने देश के लिए इतना काम किया है जितना कभी आप करने की सपने में भी नहीं सोच सकते हैं.

पढ़ें : Adhir Ranjan Chowdhary: ओबीसी समुदाय पर राजनीति कर रही बीजेपी : अधीर रंजन चौधरी

(एएनआई)

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.