ETV Bharat / bharat

पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन के सवाल पर बोले विजय रूपाणी- राजनीति में समय बलवान, फिलहाल पार्टी का रुख साफ

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:37 PM IST

Vijay Rupani
विजय रूपाणी

पंजाब बीजेपी के प्रभारी विजय रूपाणी ने कहा है कि पार्टी ने सुनील जाखड़ को राज्य बीजेपी अध्यक्ष बनाकर एक मिसाल कायम की है. अकाली दल के साथ दोबारा गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जानिए रूपाणी ने क्या कहा.

चंडीगढ़ : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के पंजाब मामलों के प्रभारी विजय रूपाणी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. रूपाणी ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर पंजाब को भी अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए वोट बैंक की राजनीति से विकास की राजनीति में बदलने की जरूरत है.

'पंजाब में बीजेपी का बड़ा चेहरा पेश करेंगे': कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हुए सुनील कुमार जाखड़ को पंजाब बीजेपी का प्रभारी बनाया गया. रूपाणी ने कहा कि सबसे पहले, हमारी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. नंबर दो, भाजपा पंजाब में रणनीतिक रूप से विस्तार और आगे बढ़ने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि 'लोग 'आप' (सत्ताधारी पार्टी) से नाराज और निराश हैं. लोग राज्य में बदलाव (आम आदमी पार्टी को वोट देने) पर पछता रहे हैं. पंजाब की जनता के सामने बीजेपी का एक बड़ा चेहरा पेश किया जाना है.'

'सुनील जाखड़ एक मजबूत नेता': रूपाणी ने कहा कि जाखड़ करीब एक साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. जाखड़ ने स्वयं और उनके पिता ने पंजाब और देश की सेवा की है. उनकी छवि साफ है और वे मजबूत नेता हैं, इसीलिए उन्हें पंजाब में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने उन्हें राज्य में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी है. वह एक अनुभवी राजनेता हैं जिन्होंने विधायक और सांसद के रूप में कार्य किया है. उन्होंने पंजाब में बहुत काम किया है, उनके अनुभव से पार्टी को फायदा होगा.'

'राजनीति में समय बलवान होता है': बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन पर बोलते हुए रूपाणी ने कहा कि 'हाल ही में जब मैं पंजाब में था तो मैंने दो बार खुलेआम कहा था कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी. साथ ही मैंने इसके बारे में स्पष्ट भी कर दिया है.'

हालांकि इस मुद्दे को लेकर सुनील जाखड़ ने बयान दिया था कि पंजाब बीजेपी को 'छोटे भाई' की मानसिकता से बाहर निकलना होगा. इस तरह के बयानों से यह संकेत नहीं मिलता कि बीजेपी अकाली दल के साथ दोबारा गठबंधन के विरोध में नहीं है, बल्कि सीटों के बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी चाहती है. इस पर विजय रूपाणी ने कहा कि 'फिलहाल अकाली दल के साथ किसी भी स्तर पर गठबंधन की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति में समय बलवान होता है, लेकिन पार्टी का रुख अब तक बिल्कुल स्पष्ट है.'

ये भी पढ़ें-

पंजाब में अकाली दल- बीजेपी गठबंधन का हो सकता है ऐलान, सुखबीर बादल करेंगे बैठक

SAD leader Join BJP : शिअद नेता इंदर इकबाल सिंह अटवाल, उनके भाई और पंजाब के अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.