ETV Bharat / bharat

Budget session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:59 AM IST

Budget session 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर

13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा में बार-बार व्यवधान हुआ. गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

नई दिल्ली : संसद बजट 2023 के दूसरे चरण के अंतिम दिन विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा में बार-बार व्यवधान हुआ.

दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल पाई. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुआ था. बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी छह अप्रैल तक ही निर्धारित है. लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित कर दी गई. जहां लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया, वहीं राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित की गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि विपक्षी पार्टी के सांसद आज दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद नई दिल्ली में संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेंगे.

सांसदों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की संभावना है कि सरकार के रवैये के कारण बजट सत्र का दूसरा चरण ठीक से चल नहीं पाया. संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रही. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाए गए एक 'प्वाइंट ऑफ ऑर्डर' को खारिज कर दिया. विपक्ष और सत्ता पक्ष के विरोध के कारण 13 मार्च को बजट सत्र शुरू होने के बाद से लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई है. जहां विपक्ष ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग की. वहीं भाजपा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके लंदन में की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग करते रहे.

पढ़ें : Budget Session 2023 : संसद में हंगामा, बिना किसी चर्चा के सदन स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.