ETV Bharat / bharat

live murder in janjgir champa : जांजगीर चांपा में दिनदहाड़े हत्या, मर्डर की वारदात का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:02 AM IST

live murder in janjgir champa
जांजगीर चांपा में मर्डर की वारदात का वीडियो वायरल

शिवरीनारायण थाना के तंनौद गांव में गुरुवार को जमीन सीमांकन के लिए पहुंचे व्यक्ति की उसके ही दो भतीजों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. शुकवार को मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वीडियो दिल दहलाने वाला है .Viral video of murder from Janjgir Champa

जांजगीर चांपा में मर्डर की वारदात का वीडियो वायरल

जांजगीर चांपा: आरोपियों ने पहले जमीन पर बैठे अपने चाचा को हाथ से मारा. जब वह शख्स जमीन पर गिरा तो बड़ा पत्थर उठा कर उसके सिर पर पटक दिया. आरोपी अपने चाचा को जमीन पर रौंदते रहे. पूरी घटना जमीन विवाद से जुड़ी हुई है. आरोपी दो थे. जो मार खा रहे शख्स के भतीजे थे. यह सब घटना जांजगीर चांपा में पटवारी कार्यालय के पास की है. दोनों आरोपी रिश्ते में भतीजें हैं. उसने पहले चाचा को नीचे गिराया और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया. क्रूरता की इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. आरोपी वारदात के बाद भागने की फिराक में थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


ग्रामीणों ने बनाया मर्डर का वीडियो: मर्डर कांड की इस घटना का वीडियो वहां मौजूद ग्रामीणों ने बनाया. उसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता. गांव वालों ने बताया कि वीडियो बनाते वक्त आरोपियों ने उन्हें भी धमकी दी थी.


पुलिस ने यह बताया: उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि "खोलबहरा साहू तनौद का रहने वाला है. वह पारिवारिक जमीन विवाद के चलते वर्तमान में बिलासपुर जिला के लोहर्सि(सोन) में रह रहा था. अपने जमीन का सीमांकन कराने गुरुवार को तनोद आया हुआ था. वह धनेश महिपाल के घर संचालित पटवारी कार्यालय गया था जहां पर इसके दोनों भतीजे उत्तम प्रसाद साहू और संतोष साहू पहुंचकर सीमांकन नहीं कराने की बात पर वाद विवाद करते हुए. वहीं पर मारपीट शुरू कर उसके हाथ को पकड़कर खींचते हुए उसे करीब 60-70 मीटर दूर मेन रोड तनोद सरस्वती शिशु मंदिर के पास ले गए. उसके बाद उसे पटक दिया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी."

पुलिस ने मामले में यह बताया: उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने आगे बताया कि "उत्तम साहू वहीं पर पड़ा वजनी पत्थर से उसके चेहरा, सीना और हाथ पैर पर कई बार वार किया. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवरीनारायण स्टाफ घटनास्थल पहुंचा और फिर हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को जब्त कर लिया और आरोपियों की तलाश तेज कर दी"

यह भी पढ़ें: janjgir champa crime news : पटवारी दफ्तर के बाहर मर्डर, सगे भाईयों ने चाचा की ली जान

आरोपियों को भागते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार: शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने जमीन विवाद में हत्या की बात को स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.