ETV Bharat / bharat

Ram Mandir Ayodhya: 15 से 24 जनवरी बीच होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी को भेजा गया न्यौता

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:08 PM IST

रामजन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में हो सकती है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.

Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust
Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust

जानकारी देते श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय.

अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण तेजी से जारी है. जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसकी तैयारियां ट्रस्ट से जोरो-शोरो से शुरू कर दी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पीएम मोदी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्यौता भेज दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे देश भर के लोग.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे देश भर के लोग.

महासचिव चंपत राय का कहना है कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देश के हर मंदिर हर गांव को जोड़ने की योजना है. देश का कोई भी कोना इस उत्सव से अछूता नहीं होगा. कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां पर प्राण प्रतिष्ठा की होर्डिंग न लगी हो और इस आयोजन की चर्चा न हो. अयोध्या में भी इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बड़े पैमाने पर लोगों के आगमन को देखते हुए वृहद व्यवस्था की जा रही है.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी.
चंपत राय ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच आने के लिए आमंत्रित किया गया है. आग्रह किया है कि अगर प्रधानमंत्री इस आयोजन में शामिल होंगे तो अयोध्या का मान पूरे विश्व में बढ़ेगा. चंपत राय ने बताया कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति ऐसे स्थान की तलाश पूरे परिसर में कर रही है, जहां पर 10000 कुर्सियां लगाई जा सके. इसके अलावा पूरे परिसर को साफ सुथरा बनाकर भव्य आयोजन को संपन्न कराने की तैयारी हो रही है. इस आयोजन की जानकारी पूरे विश्व को होगी. अयोध्या में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे विश्व के हिंदू समाज के लिए आस्था का केंद्र होगा.
राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी.
राम मंदिर का निर्माण तेजी से जारी.

यह भी पढ़े: राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

यह भी पढे़ं: Watch: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी कीं मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें

यह भी पढ़ें: Dipika Chikhlia: राम लला के दरबार में 'रामायण' की 'सीता', 'धरतीपुत्र नंदिनी' की शूटिंग से पहले किया दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.