ETV Bharat / bharat

क्रिसमस मनाते समय राष्ट्र की रक्षा में बलिदान दे रहे सैनिकों को न भूलें: सीजेआई चंद्रचूड़

author img

By PTI

Published : Dec 25, 2023, 8:42 PM IST

Chief Justice DY Chandrachud : सीजेआई ने क्रिसमस पर सरहद पर डटे जवानों का जिक्र किया. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि क्रिसमस मनाते समय राष्ट्र की रक्षा में बलिदान दे रहे सैनिकों को न भूलें. Chief Justice DY Chandrachud, Christmas.

Chief Justice DY Chandrachud
सीजेआई चंद्रचूड़

नई दिल्ली : प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि क्रिसमस मनाते समय हमें अपने सशस्त्र बलों के उन जवानों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए जो सीमा पर देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह के जीवन का संदेश दूसरों की भलाई के लिए बलिदान देना था.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, 'हम सबकुछ त्याग देंगे, भले ही यह हमारे जीवन की बात हो, जैसा कि हमारे सशस्त्र बलों में बहुत से लोग राष्ट्र की सेवा में करते हैं. हमने दो दिन पहले सशस्त्र बलों के अपने चार सदस्यों को खो दिया है.'

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हाल में चार सैनिकों की शहादत का जिक्र करते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, 'इसलिए, जब हम क्रिसमस मना रहे हैं, तो उन लोगों के बारे में न भूलें जो सीमाओं पर हैं... जो हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं. जब हम जश्न में गाएं, तो उनके लिए भी गाएं.'

वह उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में बोल रहे थे. सीजेआई ने कहा कि बार के सदस्यों के लिए नए चैंबर बनाए जाएंगे. लंबित मामलों को कम करने के लिए कदम उठा रहे न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि वह स्थगन की मांग संबंधी प्रक्रिया को संस्थागत बनाएंगे. इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह तथा उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अदीश सी अग्रवाला भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

क्रिसमस पर पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- ईसाई समुदाय से मेरा साथ बहुत पुराना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.