ETV Bharat / bharat

धमतरी के अर्जुनी थाने में लंगूरों ने क्यों डाला डेरा ?

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:59 PM IST

थाना परिसर में लंगूर. चौकिए मत यह सच है. धमतरी के अर्जुनी पुलिस थाने में लंगूरों ने डेरा डाल (Langur camp in Dhamtari Arjuni police station) रखा है. आखिर क्या वजह है कि लंगूर जंगल छोड़कर थाना (Baboon reached Dhamtari Arjuni police station) परिसर में पहुंच गए हैं. क्या है वजह जानिए इस रिपोर्ट में.

Baboon reached Dhamtari Arjuni police station
थाना परिसर में लंगूर

धमतरी: धमतरी का अर्जुनी थाना लंगूरों का फेवरेट डेस्टिनेशन (Langur camp in Dhamtari Arjuni police station) बना हुआ है. इसकी वजह है इस थाना परिसर की हरियाली. इस थाने परिसर में बड़े बड़े पेड़ और पार्क है. पानी की सुविधा है. गर्मी में लंगूरों को छाव और पानी का बंदोबस्त इस थाना परिसर में मिला तो लंगूरों ने (Baboon reached Dhamtari Arjuni police station) यहां डेरा डाल लिया.

थाने का स्टाफ करता है लंगूरों की निगरानी: धमतरी के अर्जुनी थाने का स्टाफ लंगूरों की रखवाली करता (Langur camp in Dhamtari) है. यहां लंगूरों को खाने का सामान भी दिया जाता है. उन्हें फल, चना और बिस्किट दिया जाता है. ताकि गर्मी में लंगूरों को खाने पीने की दिक्कत न हो. कई पुलिसवाले इसे बंदर का रूप मान रहे हैं. पुलिसवालों का कहना है कि धमतरी में बंदर अक्सर देखे जाते हैं.

थाना परिसर में लंगूर

ये भी पढ़ें: धमतरी: बंदर का शिकार पड़ा तेंदुए को भारी, गंवानी पड़ गई जान

भोजन पानी मिलने पर लंगूरों ने जमाया डेरा: भोजन पानी मिलने पर लंगूरों का जमघट यहां हमेशा देखा जा सकता है. लंगूर एक से एक करतब दिखाते और धमा चौकड़ी मचाते आपको यहां दिख जाएंगे. अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेयी ने बताया कि "यहां के स्टाफ को लंगूरों का परिसर में आना अच्छा लगता है. इसलिए वह इनके खाने पीने का ध्यान रखते हैं. कई पुलिस वाले इसे हनुमान जी का रूप मान रहे हैं. पुलिस वाले कह रहे हैं कि लंगूरों की सेवा कर उनका तनाव कम हो जाता है."

ये भी पढ़ें: VIDEO: बंदर के बच्चे के गले पड़ी मुसीबत

कहते हैं कि बेजुबानों को जहां प्यार मिलेगा वह अपना बसेरा वहां बना लेते हैं. ऐसे में अब ये थाना अर्जुनी अपनी इस खास वजह से फेमस होता जा रहा है. क्योंकि यहां पेड़ों की छांव में लंगूरों का जमघट हमेशा लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.