ETV Bharat / bharat

बड़ी खबर : लालू यादव लौटेंगे रांची, दिल्ली AIIMS का एडमिट करने से इंकार!

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:37 AM IST

लालू यादव की तबीयत बिगड़ने (lalu yadav health) पर उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां डॉक्टरों ने निरिक्षण करने के बाद भर्ती करने से मना कर दिया है. अब उन्हें फिर से रांची लाया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

lalu yadav shift aiims to rims
लालू यादव लौटेंगे रांची, दिल्ली AIIMS का एडमिट करने से इंकार!

दिल्ली/पटना : लालू यादव दिल्ली से रांची आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एम्स ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एडमिट (lalu yadav in AIIMS) करने से मना कर दिया है. दरअसल जिस कठिनाई को आधार बनाकर (lalu yadav treatment) उन्हें रांची से दिल्ली भेजा गया था, वह डाक्टरों ने नहीं पाया. ऐसे में जो बात छनकर आ रही है उसके अनुसार आज सुबह 4 बजे उन्हें वापस रिम्स, रांची लौटने के लिए कहा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लालू प्रसाद यादव को आज दोपहर 3:00 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से वापस रांची लाया जाएगा. मंगलवार रात लालू यादव किडनी की स्थिति बिगड़ने के बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली गए थे. रात भर इमरजेंसी में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है.

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट (Lalu Prasad Yadav Health Worsens ) की वजह से उन्हें रांची स्थित रिम्स से एम्स नई दिल्ली शिफ्ट किया गया था. मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया था कि लालू प्रसाद यादव (RJD Leader Lalu Prasad Yadav) की किडनी के फंक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को हुई जांच में उनकी क्रिएटनिन लेवल 4.6 पाया गया है. यह एक खतरनाक संकेत है, इसलिए उन्हें तत्काल हायर मेडिकल सेंटर ले जाये जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया

डॉक्टरों के मुताबिक लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है. लगभग 10 दिन पहले उनका क्रिएटनिन लेवल 4.1 था, जो अब बढ़कर 4.6 हो गया है. रिम्स के डॉक्टरों ने उनकी गिरती सेहत को देखते हुए बीपी और शुगर सहित अन्य बीमारियों के लिए दी जानेवाली दवाइयों का डोज लगातार बढ़ाया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी सेहत लगातार खराब हो रही है.

बता दें कि महीने 21 फरवरी को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुमार्ना भरने को कहा था. स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था.

लालू प्रसाद यादव इसके पहले भी चारा घोटाले के दूसरे मामलों मे सजा सुनाये जाने के बाद रिम्स में न्यायिक हिरासत में कई महीनों तक इलाजरत रहे थे. पिछले साल नवंबर में बुखार और कमजोरी की शिकायत पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...

इधर, चारा घोटाले के एक अन्य सजायाफ्ता आरके राणा की भी सेहत खराब हो गई है और उन्हें भी रिम्स ने एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है. राणा के लंग्स में लगातार पानी भर रहा है, इस वजह से इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैल रहा है. फिलहाल उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है. आरके राणा को 15 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.