ETV Bharat / bharat

दिल्ली : सीवर में उतरे MTNL के तीन कर्मियों समेत चार की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 8:59 AM IST

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को तीन श्रमिक सीवर में गिर गए. और उन्हें बचाने की कोशिश के दौरान एक रिक्शा चालक भी सीवर के अंदर फंस गया. खबर के मुताबिक चारों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में चार लोग सीवर में गिरे, बचाव कार्य जारी
दिल्ली में चार लोग सीवर में गिरे, बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली : दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर (Delhi's Sanjay Gandhi Transport Nagar) में सीवर में काम कर रहे तीन मजदूरों समेत चार की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक तीन श्रमिकों को बचाने की कोशिश के दौरान एक रिक्शा चालक भी सीवर के अंदर फंस गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल को दी. इसके बाद संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. बता दें कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी के शवों को बाहर निकाला गया.

पुलिस ने बताया कि सबसे पहले सीवर में गिरे तीन लोग निजी अनुबंधित कर्मचारी हैं, जो घटना के वक्त एमटीएनएल की लाइन पर काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को शाम करीब साढ़े छह बजे (6:30) घटना की सूचना मिली.पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर दी. दमकल विभाग के अधिकारी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल भी बचाव कार्य में जुटा हुआ है. बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक चारों लोगों में से किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका है.

दिल्ली में चार लोग सीवर में गिरे, बचाव कार्य जारी (वीडियो)

पुलिस ने बताया कि कर्मचारियों की पहचान बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी के रूप में की गयी है, जबकि रिक्शा चालक की पहचान रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित सदर कॉलोनी निवासी सतीश (38) के तौर पर की गयी है.उन्होंने बताया कि सीवर में लोहे का जाल है और यह एमटीएनएल की लाइन के नीचे है. ऐसा संदेह है कि चारों लोग वहीं फंस गए होंगे. सीवर में जहरीली गैस होने के कारण सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ भी अंदर जाना मुश्किल है. इन लोगों को बचाने के लिए सीवर को चौड़ा करने के वास्ते मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पत्रकारों से बातचीत में एक स्थानीय निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि सतीश उसके दोस्त का भाई है. उसने कहा, हमें पता चला कि सतीश दूसरे लोगों की मदद करने के लिए सीवर में उतरा था, लेकिन वह भी इसके अंदर फंस गया.

बता दें कि, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला जा सका है. तीन घंटे से ज्यादा चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. अंदर फंसे हुए लोगों की स्थिति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें : पेपरलेस होगी दिल्ली विधानसभा, विधायकों को दिया जाएगा टेबलेट

जानकारी के मुताबिक, सीवर के अंदर एमटीएनएल के वायरिंग का कुछ काम चल रहा था. एमटीएनएल के कर्मचारी, वायरिंग का काम करने के लिए अंदर उतरे थे. वह सिवर में फंस गए. एक अन्य व्यक्ति उनको बचाने के लिए गया था वह भी फंसा हुआ है. अभी तक किसी भी तरीके की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Mar 30, 2022, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.