ETV Bharat / bharat

जीवन रेड्डी के नामांकन के लिए जाते वक्त प्रचार वाहन से गिरे केटीआर, आईं मामूली चोटें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 4:45 PM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर निजामाबाद में प्रचार कर रहे भारत राष्ट्र समिति के नेता और मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर अपने प्रचार वाहन से गिर गए. इस दौरान उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. वह उम्मीदवार जीवन रेड्डी के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए गए थे. KTR falls from campaign vehicle, Telangana Assembly Election.

KTR fell from the campaign vehicle
केटीआर प्रचार वाहन से गिरे

केटीआर प्रचार वाहन से गिरे

निजामाबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर भी पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं. लेकिन निजामाबाद जिले के आर्मोर में आयोजित बीआरएस नामांकन रैली में हादसा हो गया.

मंत्री केटीआर पार्टी के उम्मीदवार जीवन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से उनके लिए वोट की अपील कर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक मार्च किया. केटीआर और अन्य नेता एक प्रचार वाहन पर सवार थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे.

इसी क्रम में केटीआर, सांसद सुरेश रेड्डी और बीआरएस उम्मीदवार जीवन रेड्डी प्रचार वाहन के ऊपर से आगे आये तभी वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने केटीआर को गिरने से बचा लिया, लेकिन सांसद सुरेश रेड्डी गिर गये. अचानक ब्रेक लगने से गाड़ी का ग्रिल टूट जाने से सभी नेता नीचे गिरने वाले थे.

घटना में मंत्री केटीआर समेत सुरेश रेड्डी को मामूली चोटें आईं. यह घटना आर्मर शहर के ओल्ड अलूर रोड पर हुई. हालांकि बाद में केटीआर और नेता नामांकन करने गये. नामांकन के बाद केटीआर घायल सांसद सुरेश रेड्डी के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. जहां उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.