ETV Bharat / bharat

लॉरेंस विश्नोई के नाम से खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक को आई कॉल, मांगी रंगदारी

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:03 AM IST

राजधानी के सबसे बड़े ज्वेलरी शाॅप खुन खुन जी के मालिक ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि मंगलवार सुबह उनके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मैं लॉरेंस विश्नोई का आदमी बोल रहा हूं, 'जिंदा रहना है तो तीस लाख रुपये दे दो वरना तुम और तुम्हारा परिवार इस दुनिया से उठ जाएगा.' ये धमकी राजधानी के सबसे बड़े ज्वेलरी शॉप खुन खुन जी के मालिक को दी गई है. घबराए ज्वैलरी शॉप के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल ने चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, धमकी भरे कॉल को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई थी, उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है.



राजधानी के चौके इलाके के रहने वाले उत्कर्ष अग्रवाल शहर की सबसे बड़ी और पुरानी ज्वेलरी शॉप के मालिक हैं. उनके मुताबिक, मंगलवार को सुबह उनके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ का खास आदमी बताते हुए तीस लाख की मांग कर दी. यही नहीं जब उत्कर्ष ने पैसे देने से मना कर दिया तो कॉल करने वाले ने कहा कि 'लगता है कि तुम्हे अपने परिवार से प्यार नहीं है अब तुम्हे पता लग जायेगा कि हम क्या हैं.' इतना कह कर व्हाट्सएप कॉल कट गई.

पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की पड़ताल : चौक थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि 'खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल ने लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने की शिकायत थाने में की है. तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सर्विलांस टीम की मदद से मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई जा रही है. उत्कर्ष अग्रवाल की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉल कर रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा.'


पहली भी मांगी जा चुकी रंगदारी : गौरतलब है कि पंजाब में सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस विश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से राजधानी में कई व्यापारियों से रंगदारी मांगने की कॉल आई है. बीते वर्ष जून माह में राजधानी के सर्राफा व्यवसायी जितेंद्र कुमार से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी.

यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : दो दिन पहले घर से निकले किसान का शव झाड़ियों में खून से लथपथ मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.