ETV Bharat / bharat

Brutality with Woman: खरगोन में महिला को मिली तालिबानी सजा, पति को कंधे पर बैठाकर गांवभर में निकाला जुलूस

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 11:01 PM IST

Khargone Brutality with Woman
खरगोन में महिला को तालिबानी सजा

खरगोन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति को कंधे पर बैठाए हुई है. जिसका इसी तरह गांवभर में जुलूस निकाला जा रहा है. ऐसा करके महिला को सजा दी जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. (Khargone Brutality with Woman) (Woman punishment procession in Khargone)

खरगोन। मध्यप्रदेश के देवास के बाद खरगोन में भी एक ही तरीके का शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला अपने पति को अपने कंधे पर बैठा कर नंगे पांव गांव की सड़कों पर घूमती नजर आ रही है (Khargone Brutality with Woman). खरगोन में पत्नी के कंधे पर बैठकर जुलूस निकालने की ये घटना 2 जुलाई की बताई जा रही है. पांच माह अपने मायके की जगह काका के घर रह ही महिला को सजा देने के लिए उसके पति और भाईयों ने पहले मिलकर पीटा, फिर पत्नी के कंधे पर पति को बैठकर गांवभर में घुमाया. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.(Woman punishment procession in Khargone)

खरगोन में महिला को तालिबानी सजा

समाज को शर्मसार करने वाली घटना: जिले के ऊन थाना क्षेत्र के गांव केली में पांच महीने पहले 42 साल की महिला अपना ससुराल छोड़ मायके रहने आई थी. मायके में महिला अपने भाइयों के साथ न रहते हुए काका के घर रह रही थी. इस बात को लेकर 2 जुलाई को उसे सजा देने के इरादे से भाइयों और महिला के पति ने पहले काका को पीटा, फिर महिला के साथ भी मारपीट की. इसके बाद पति को महिला के कंधों के ऊपर बैठाकर पूरे गांव में घूमाया.

तमाशा देखते रहे ग्रामीण: घटना के दौरान मौके पर मौजूद गांव वाले मूकदर्शक बन मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे और इस तमाशे को देखते रहे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामले का खुलासा हुआ है. घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि देवास में भी मैरिटल अफेयर के चलते पति ने पत्नी को पीटा था और उसके कंधे पर बैठकर गांव में जुलूस निकाला था. (Khargone husband sitting on shoulder of women)

यह है पूरा घटनाक्रम: महिला का विवाह बड़वानी जिले के ग्राम नांलगवाड़ी क्षेत्र में हुआ था. शादी के बाद महिला को दो बच्चे हैं. वहीं महिला पति द्वारा आए दिन विवाद करने से परेशान होकर मायके आ गई थी, और काका के यहां रहने लगी थी. पीड़ित काका ने बताया कि उसकी कोई भी संतान नहीं है. पांच माह पहले भतीजी घर पर आई. इसकी सूचना उसके भाईयों को दे दी थी. भतीजी को बेटी के समान रखा, लेकिन इसके बाद भी दामाद और भतीजों ने मारपीट की. हाथ, पैर, सिर और कमर में चोट आने पर पीड़ित का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

Brutality with Tribal Woman: देवास में आदिवासी महिला को मिली प्यार की तालिबानी सजा, अर्धनग्न कर कंधे पर पति को बैठाकर गांव में घुमाया

एसपी का बयान: इस पूरे मामले में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि सूचना मिलने पर ऊन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे. समझौता होने पर महिला पति के साथ रहने को राजी हो गई थी. महिला के साथ इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं मिली थी. घटना का वाडियो सामने आने के बाद मंगलवार को प्रकरण दर्ज कर महिला के पति के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.