ETV Bharat / bharat

Khagaria Unique Marriage: 'पत्नी को भगाया तो..' Wife को भगाने का लिया ऐसा बदला, सुनकर चौंक जाएंगे आप

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 10:53 PM IST

बिहार के खगड़िया में एक अनोखा प्रेम प्रसंग का मामला (Khagaria Unique Marriage) सामने आया है. यहां गांव से लेकर शहर पत्नी से धोखा खाए पति की चर्चा हो रही है. पत्नी के भागने के बाद पति ने कुछ ऐसा इंतकाम लिया कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. युवक ने अपना बदला लेने के लिए पत्नी के प्रेमी की पत्नी से ही शादी रची ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया में प्रेम प्रसंग में शादी
खगड़िया में प्रेम प्रसंग में शादी

देखें 'बदला' वाली ये खास रिपोर्ट.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अजब प्रेम की गजब कहानी (Strange Love Story in Khagaria) देखने को मिली है. जब पति को धोखा देकर पत्नी ने प्रेमी से से शादी रचाई तो गुस्साए पति कुछ इस तरह इंतकाम लिया कि हर कोई हैरान रह गया. महिला के पति ने उसके प्रेमी की पत्नी से ही शादी कर ली है. इस अनोखी शादी की चर्चा जिले में हर जगह हो रही है. मामले में दिलचस्प बात ये है कि दोनो की पत्नियों का नाम रूबी है. इस अनोखी शादी को पूरे परिवार की सहमति के साथ अंजाम दिया गया है.

पढ़ें-Samastipur Love Story: फेसबुक पर युवक से प्यार, नेपाल से पति को छोड़ समस्तीपुर पहुंची महिला, दोनों ने रचाई शादी

प्यार में भागी चार बच्चों की मां: दरअसल मामला खगड़िया के चौथम प्रखंड के हरदिया गांव का है. जहां नीरज की शादी पसराहा गांव में रुबी देवी से 2009 में हुई थी. दोनों के चार बच्चे होने के बावजूद रुबी देवी का प्रेम प्रसंग पसराहा गांव के ही रहने बाले मुकेश से चलने लगा. मुकेश भी शादी शुदा था और उसके भी दो बच्चे थे. कहा जा सकता है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है, बस इसी कहावत को रुबी और मुकेश ने चरितार्थ कर दिया. दोनों ने फरवरी 2022 में भाग कर शादी रचा ली. इस दौरान दोनों अपनी दो पुत्री और एक पुत्र को साथ लेकर गांव से फरार हो गए.

पति ने लिया अनोखा इंतकाम: हरदिया गांव के रहने वाले नीरज को जैसे ही पता चला की उसकी पत्नी अपने प्रेमी मुकेश के साथ भाग गई है, नीरज ने मुकेश के खिलाफ अपहरण का केस पसराहा थाना में दर्ज करा दिया. नीरज ने बताया कि कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन मुकेश नहीं माना और वह भागकर रहने लगा. वहीं अपना इंतकाम लेने के लिए धोखा खाए नीरज ने मुकेश की पत्नी को भगाकर शादी कर ली. खास बात ये है कि दोनों युवकों की पत्नी का नाम रुबी ही है. बता दें कि मुकेश की शादी मानसी प्रखंड के अमनी गांव में रहने वाली रूबी से हुई थी. वह अपनी पहली पत्नी को छोड़कर नीरज की पत्नी के साथ भाग गया.

" इस शादी को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन मुकेश नहीं माना और वह मेरी पत्नी के साथ भागकर रहने लगा. अब मैंने मुकेश की पत्नी को भगाकर शादी कर ली."- नीरज

पहले हुआ प्यार फिर की शादी: धोखा खाए नीरज ने मुकेश से बदला लेने के लिए उसकी पत्नी रुबी को फोन किया. दोनों की पत्नी का नाम संयोग से रुबी ही था. नीरज और मुकेश की पत्नी रुबी में एक सप्ताह तक प्यार भरी बाते हुई. जिसके बाद दोनों की बात बनी और दोनो ने 18 फरबरी 2023 को भागकर मंदिर में शादी रचा ली. नीरज टाटा कंपनी में काम करता है जबकि मुकेश मजदुरी कर कमाता खाता है. बहरहाल इस शादी की खबर गांव से लेकर शहर तक खूब चर्चा में बनी हुई है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.