ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: केरल के दो नशा तस्कर मणिकर्ण से गिरफ्तार, 1.175 किलो चरस बरामद

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 6:08 PM IST

Kullu police arrested two accused with charas
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

नशे के खिलाफ अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1.175 किलो चरस और 58 ग्राम केटामाइन बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों की पहचान केरल निवासी के रूप में हुई है. पढ़िए पूरी खबर

कुल्लू: नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुल्लू पुलिस चरस और हेरोइन की तस्करी करने वालों को लगातार गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में मणिकर्ण घाटी में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 किलो 175 ग्राम चरस बरामद हुई है. इसके अलावा दोनों आरोपियों के कब्जे से 58 ग्राम केटामाइन नशीला पदार्थ भी मिला है. दोनों आरोपी केरल के रहने वाले हैं. पुलिस ने नशीले पदार्थों को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के पुलिस चौकी मणिकर्ण क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त दे रही थी. इस दौरान पुलिस टीम ने भड़ोगी (मणिकर्ण) में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 1 किलो 175 ग्राम चरस और केटामाइन बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. इन आरोपियों की पहचान निवेद (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डाकघर कोटा-पल्ली, तहसील बडाकंरा, जिला कोईकोड़, राज्य केरला का निवासी है. वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान सीजो पी अंजित (29 वर्ष) निवासी गांव त्रिपालुर तहसील थवानूर, जिला मल्लपपुरम, केरला के रूप में हुई है. दोनों के कब्जे से 1.175 किलो चरस और 58 ग्राम केटामाइन बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, दोनों आरोपियों से यह पूछताछ भी की जा रही है कि वह कहां से यह नशीला पदार्थ लेकर आ रहे थे और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे ?
ये भी पढ़ें: Kullu News: मणिकर्ण में एक नेपाली से 3 KG 15 ग्राम चरस बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated :Jun 29, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.