ETV Bharat / bharat

Kerala Train Fire Case: एटीएस गाजियाबाद ने बुलंदशहर में की छापेमारी, एक युवक को हिरासत में लिया

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:09 PM IST

Kerala Train Fire Case
Kerala Train Fire Case

एटीएस गाजियाबाद की टीम ने मंगलवार को बुलंदशहर में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद उसे लेकर गाजियाबाद चली गई. युवक केरला में ट्रेन में आग लगाने का आरोपी है.

बुलंदशहर: एटीएस गाजियाबाद की टीम ने मंगलवार को स्याना में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है. टीम ने स्याना की सराय चौकी पर आमद दर्ज कराई और आरोपी को लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई. यह कार्रवाई केरला में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने के मामले की गई है.

गाजियाबाद की एटीएस टीम ने स्याना के मोहल्ला अकबराबाद में छापेमारी की. उन्होंने मोहम्मद शाहरुख पुत्र यासीन के बारे में पूछताछ की. मौके पर शाहरुख के न मिलने पर टीम ने शाहरुख को फोन कर कूरियर आने की बात कही. इसके बाद शाहरुख मौके पर पहुंचा तो टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और गाजियाबाद लेकर रवाना हो गई. बता दे कि शाहरुख कारपेंटर का काम करता है. टीम ने स्याना कोतवाली की सराय चौकी पर आमदगी दर्ज कराई. यहां टीम ने बताया कि आरोपी शाहरुख के मोबाइल का गलत प्रयोग हुआ है. पूछताछ के लिए शाहरुख को हिरासत में लिया गया है.

केरला ट्रेन आग मामले में नोएडा में मजदूरी करने वाले शाहरुख का स्कैच जारी किया गया था. इसके बाद से एटीएस उसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार को एटीएस ने उसे बुलंदशहर से पकड़ लिया. केरला ट्रेन आग मामले में एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गई थी. यही नहीं कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना की जांच के लिए केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले की एनआईए भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.