ETV Bharat / bharat

केरल पुलिस ने HC के चीफ जस्टिस की कार रोकने वाले शख्स को पकड़ा

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 1:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार के आधिकारिक वाहन को कोच्चि के गोश्री ब्रिज के पास सोमवार देर रात तो रोकने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.

कोच्चि : केरल पुलिस ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार के काफिले को कथित रूप से रोकने के आरोप में 34 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है, जब मुख्य न्यायाधीश मणिकुमार कंटेनर रोड के माध्यम से हवाई अड्डे से लौट रहे थे. तभी युवक वाहन के सामने कूद गया और राज्य के वरिष्ठतम न्यायाधीश के खिलाफ मौखिक रूप से गाली देना शुरू कर दिया.

पुलिस ने कहा कि युवक ने नशे की हालत में काफिले को रोकने की कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के गनमैन के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बताया, "हमने आईपीसी की धारा 308 सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना कोच्चि के गोश्री पुल पर रविवार रात करीब 10.50 बजे हुई."

पुलिस ने बताया कि आरोपी को रविवार रात को ही वायटिला इलाके से हिरासत में ले लिया गया था. प्रधान न्यायाधीश हवाईअड्डे से शहर में अपने सरकारी आवास की ओर जा रहे थे. खबर लिखे जाने तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.