ETV Bharat / bharat

केरल सरकार ने तमिलनाडु के अयप्पा भक्तों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 8:43 AM IST

केरल में तमिलनाडु के अयप्पा भक्तों को अब असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. केरल सरकार ने भक्तों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. Kerala provide facilities Ayyappa devotees

Kerala Govt assured MK Stalin that TN Ayyappa devotee's needs
केरल सरकार ने स्टालिन को अयप्पा भक्तों को उचित सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया

चेन्नई: केरल सरकार ने तमिलनाडु को आश्वासन दिया है कि भगवान अयप्पा के भक्तों को दर्शन के दौरान बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केरल सरकार से भगवान अयप्पा के भक्तों के दर्शन को लेकर उचित सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया था. बता दें कि हाल में सबरीमला मंदिर में बदइंतजामी के चलते भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

जानकारी के अनुसार बुधवार को केरल सरकार के मुख्य सचिव वी. वेणु ने तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव शिव दास मीना को तमिलनाडु के भगवान अयप्पा भक्तों के लिए बुनियादी सुविधाएं और उचित सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केरल सरकार से इस बात पर जोर दिया था.

इससे पहले इस साल सबरीमाला में अयप्पा भक्तों की असामान्य भीड़ उमड़ी थी. ऐसे में कई तीर्थयात्रियों को निलक्कल क्षेत्र में या उससे पहले ही रोक दिया गया. कई तीर्थयात्रियों के वाहनों को पंबा के पास जाने की अनुमति नहीं थी. उसी समय केरल सरकार की बसें (केएसआरटीसी) पर्याप्त संख्या में नहीं थी. इस संबंध में तीर्थयात्रियों ने शिकायत की थी.

जानकारी के अनुसार सबरीमला मंदिर में पिछले दिनों भारी बदइंतजामी देखा गया. भक्तों को दर्शन के लिए 15 से 20 घंटे का इंजतार करना पड़ा. मंदिर परिसर में सीढ़ियों पर भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान भक्तों को बैरिकेड से कदूना पड़ा. इस दौरान कथित रूप से एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. हालात को देखते हुए इस मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध जताया गया.

ये भी पढ़ें- भारी भीड़ के चलते सबरीमाला मंदिर में बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हजारों भक्त, प्रशासन की नाकामी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.