ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला: स्वप्ना सुरेश ने सीएम, उनकी पत्नी का लिया नाम

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 9:30 PM IST

केरल के सोने की तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मंगलवार को मामले से संबंध में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनका परिवार और एक कैबिनेट मंत्री का नाम सीधे तौर पर लिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी कमला विजयन, बेटी वीना विजयन, राज्य की पूर्व मुख्य सचिव नलिनी नेटो, केरल के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन और केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक के टी जलील का नाम लेते हुए एक बयान दिया है.

केरल सोना तस्करी मामला
केरल सोना तस्करी मामला

एर्नाकुलम : केरल के सोने की तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मंगलवार को मामले से संबंध में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में सीएम सहित उनकी पत्नी, बेटी, विजयन के दो सहयोगियों और एक कैबिनेट मंत्री का नाम सीधे तौर पर लिया. स्वप्ना सुरेश ने कहा कि उन्होंने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी कमला विजयन, बेटी वीना विजयन, राज्य की पूर्व मुख्य सचिव नलिनी नेटो, केरल के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सीएम रवींद्रन और केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक के टी जलील का नाम लेते हुए एक बयान दिया है. सोमवार को कोच्चि में एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान देने के बाद, स्वप्ना ने कहा था कि वह मंगलवार को मीडिया से बात करेंगी.

  • Kochi | I've declared in court about the involvement of Kerala CM, his wife and daughter. I have also filed a petition seeking protection in the court: Swapna Suresh, prime accused in gold smuggling case pic.twitter.com/3Q5haK0MXF

    — ANI (@ANI) June 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'मुझे अदालत ने सलाह दी है कि मैं बोलते समय संयम दिखाऊं और इसलिए मैं सोने की तस्करी के मामले के बारे में सब कुछ नहीं बोल पा रही हूं. यह सब 2016 में शुरू हुआ, जब विजयन पहली बार संयुक्त अरब अमीरात गए. फिर विजयन के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर ने मुझे यूएई में उनकी यात्रा की सभी व्यवस्था करने के लिए कहा था और मैंने इसे केरल में हमारे यूएई वाणिज्य दूतावास के माध्यम से किया. अगले दिन, मुझे शिवशंकर का फोन आया कि विजयन एक बैग भूल गए हैं और इसे तुरंत उन्हें भेजा जाना चाहिए. वाणिज्य दूतावास कार्यालय में, एक स्कैनर है और जब हमने बैग को स्कैन किया, तो उसमें पैसे भरे हुए थे.'

उन्होंने आगे कहा कि कई मौकों पर, भारत में संयुक्त अरब अमीरात के महावाणिज्य दूतावास के घर से केरल के मुख्यमंत्री के आवास तक एक बर्तन ले जाया गया था. स्वप्ना ने कहा, "ऐसा कई मौकों पर हुआ है और यह पता चला है कि इसमें धातु जैसी वस्तुएं थीं. यह शिवशंकर के निर्देशों के तहत किया गया था.'

उन्होंने कहा कि उसने विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी वही खुलासे किए, लेकिन यह पहली बार मीडिया को बताया जा रहा है. स्वप्ना, सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कर अदालत से बाहर आने के तुरंत बाद स्वप्ना ने कहा, 'मुझे अदालत ने संयम दिखाने के लिए कहा है और चूंकि मैं अदालत का सम्मान करती हूं, इसलिए मैं अभी इतना ही खुलासा कर रही हूं. हो सकता है कि आने वाले दिनों में मैं और खुलासे करूं.'

बता दें कि सोमवार को, उसने मीडिया को बताया था कि उसने एक मजिस्ट्रेट के सामने गवाही दी थी कि उसे अपने जीवन और अन्य चीजों के लिए खतरे की आशंका है, जो उसके बैंक लॉकर से बरामद किए गए बेहिसाब धन से संबंधित है, साथ ही साथ मामले में अन्य आरोपी भी हैं. स्वप्ना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिवशंकर ने कहा कि उनके खिलाफ पूर्व के आरोप बेबुनियाद हैं, जबकि नलिनी नेटो ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. स्वप्ना द्वारा नए खुलासे के एक दौर के बाद फरवरी 2022 में, उसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.

पढ़ें : नई नौकरी को लेकर विवाद के बीच स्वप्ना सुरेश ने कहा 'मुझे जीनें दें'

जिस NGO से जुड़ीं स्वप्ना सुरेश, एससी-एसटी आयोग ने उस पर दर्ज किया मामला

सोना तस्करी मामला : स्वप्ना सुरेश के दावे से केरल में सियासी विवाद शुरू

हालांकि, इस मामले में बहुत कुछ नहीं हो रहा था, हाल ही में शिवशंकर की आत्मकथा का विमोचन हुआ, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने स्वप्ना पर कभी कोई एहसान नहीं किया और कहा कि उन्हें कभी नहीं पता था कि उनके द्वारा उपहार में दिया गया आईफोन रिश्वत का हिस्सा था. स्वप्ना ने आरोप लगाया कि यह शिवशंकर ही थे जिन्होंने उसके जीवन को नष्ट कर दिया और वह जो कुछ भी जानती थी, वह भी जानते थे. उसने यह भी बताया कि उसने उससे कहा था कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेंगे और उसके साथ संयुक्त अरब अमीरात में बस जाएगा. इस बीच, अन्य केंद्रीय एजेंसियों- सीमा शुल्क और खुफिया ब्यूरो- ने भी सोने की तस्करी के मामले में सप्लीमेंट्री मामले दर्ज किए हैं और इन सभी में, स्वप्ना एक आरोपी है और अब जमानत पर बाहर है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.