ETV Bharat / bharat

नन के खिलाफ गोयल की टिप्पणी 'शर्मनाक' : विजयन

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:33 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. झांसी में दो नन और दो अन्य पर कथित रूप से बजरंग दल के सदस्यों के हमले की खबर को केंद्रीय मंत्री द्वारा खारिज किए जाने के बाद विजयन ने प्रतिक्रिया दी.

केरल सीएम पिनराई विजयन और केंद्रीय मंत्री गोयल
केरल सीएम पिनराई विजयन और केंद्रीय मंत्री गोयल

कासरगोड (केरल): केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान को 'शर्मनाक' और 'सरासर झूठा' करार दिया जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में रेल यात्रा के दौरान केरल की रहने वाली दो नन और दो दीक्षार्थियों पर हमले की रिपोर्ट को गलत करार देकर खारिज कर दिया था.

विजयन की यह प्रतिक्रिया झांसी में दो नन और दो अन्य पर कथित रूप से बजरंग दल के सदस्यों के हमले की खबर को केंद्रीय मंत्री द्वारा खारिज किए जाने के बाद आई है. गोयल ने आरोप लगाया था कि 'केरल के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर 'गलतबयानी' कर रहे हैं.'

नन थीं इसलिए हमला किया गया : विजयन

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए विजयन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के मुताबिक नन पर हमला नहीं किया गया और टिकट जांच करने के बाद उन्हें जाने दिया गया एवं एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) का हमला राज्य सरकार का आरोप है.

उन्होंने कहा, 'उनपर (नन) एक ऐसे देश में हमला किया गया, जहा लोगों को कहीं भी यात्रा करने का अधिकार है. उनपर केवल इसलिए हमला किया गया क्योंकि वे नन थीं.' विजयन ने कहा, 'उन्होंने (गोयल) एबीवीपी द्वारा नन और दो अन्य के खिलाफ किए गए कृत्य को न्यायोचित करार दिया है जबकि यह घटना शर्मनाक थी.'

विजयन ने साधा निशाना
कासरगोड में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री नन पर हुए हमले को न्यायोचित ठहरा रहे हैं जो सबूत है कि केंद्र सरकार आएसएस का एजेंडा लागू कर रही है.' उन्होंने बीफ के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हुए हमलों का भी संदर्भ दिया.

यह भी पढ़ेंः केरल में हुए घटनाक्रम राज्य की संस्कृति और चरित्र का हिस्सा नहीं : खुर्शीद

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बीफ के नाम पर मुस्लिमों पर हमलों के खिलाफ पूरे देश में कई प्रदर्शन हुए. क्या वे बदल गए हैं? नहीं, जब उन्होंने कुछ नन को देखा तो उन्होंने उनपर हमला कर दिया...'
उन्होंने कहा कि गोयल ने हमले को न्यायोचित ठहराया है, यह दिखाता है कि अल्पसंख्यक जो देश में लोकतंत्र चाहते हैं, इस केंद्रीय शासन में सुरक्षित नहीं है जो आएसएस के एजेंडे को लागू कर रही है.

विजयन ने कहा कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.