ETV Bharat / bharat

katihar Police Firing : 'भीड़ को निशाना बनाकर फायरिंग.. करती दिखी पुलिस', Viral Video से उठे सवाल

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 6:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के कटिहार में बिजली सप्लाई को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन में कटिहार पुलिस की फायरिंग में हुई मौतों से सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस को भीड़ पर फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है.

कटिहार गोलीकांड का LIVE फायरिंग वीडियो

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में बारसोई थाना क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर हुए पुलिस की फायरिंग मामले में तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. हालांकि कटिहार पुलिस प्रशासन की ओर से 2 के ही मौत की पुष्टि की गई है. पुलिस ने बताया कि पुलिस बल को फायरिंग आत्मरक्षा के लिए करनी पड़ी. गौरतलब है कि उस वक्त हुए गोलीकांड का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- katihar Police Firing: 'प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाना ठीक नहीं, दोषियों पर दर्ज हो 302 का मुकदमा'... सुधाकर सिंह

कटिहार फायरिंग का वीडियो वायरल : दरअसल, बिहार के कटिहार में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो अब वायरल हो रहा है. 40 से 50 की संख्या में पहुंची पुलिस भीड़ को खदेड़ रही थी. इसी बीच एक पुलिसकर्मी भीड़ की तरफ रिवॉल्वर से फायरिंग करता दिख रहा है. सरकारी पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की जाती है. साथ ही पीछे आ रहे जवान पत्थर मारकर भीड़ को पीछे करते हुए देखे जा सकते हैं.

  • कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना में कर्तव्य के दौरान उग्र भीड़ के हमले में घायल पुलिसकर्मी ,,,, pic.twitter.com/mVQRBpQbX6

    — Bihar Police (@bihar_police) July 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'आत्मरक्षा में पुलिस ने चलाई गोली' : कटिहार एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करके कहा कि ऐसा लगता है कि सब कुछ प्री-प्लान था. अचानक लोगों की भीड़ तोड़फोड़ करने लगी. चारों तरफ से लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया. पुलिस को अपनी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. हालांकि ये समझ नहीं आया है कि अचानक भीड़ ने कैसे उग्र रूप अख्तियार कर लिया. हम इसकी जांच कर रहे हैं.

कब हुई घटना ? : घटना के मामले में कटिहार जिला प्रशासन ने बताया कि 26 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे बारसोई थाना में कथित बिजली की समस्या को लेकर कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन वाली जगह थाने से 100 मीटर पूर्व में थी. वहीं पर बारसोई अनुमंडलीय कार्यालय परिसर है जिसमें बिजली विभाग का कार्यालय है. उसी कार्यालय पर 1000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे.

''प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए. जो बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पुलिस को उग्र भीड़ जानबूझकर निशाना बना रही थी. लाठी डंडा और पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इससे निपटने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी.''- कटिहार जिला प्रशासन

वायरल वीडियो से उठे सवाल : कटिहार के जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि चेतावनी को अनसुना करने के बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में कदम उठाया है. लेकिन जिस तरह से वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी फायर करता दिख रहा है वह सवालों के घेरे में है. क्योंकि पुलिस को हवाई फायर करना चाहिए था न कि भीड़ को सीधा निशाना बनाना चाहिए था. फिलहाल वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.