ETV Bharat / bharat

Terrorist Attack in Kashmir: आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, हालत गंभीर

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:39 PM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकियों (Terrorist Attack in Kashmir) द्वारा आम लोगों को निशाना बनाने की कोशिशें जारी हैं. सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार (shoot kashmiri pandit) दी. पिछले 24 घंटों की बात करें तो आतंकियों ने सात लोगों को गोली मारी है, जिसमें चार बाहरी मजदूर हैं.

Terrorist Attack in Kashmir
जम्मू कश्मीर में आतंकियों

जम्मू: आतंकवादियों (Terrorist Attack in Kashmir) ने कश्मीरी पंडित को गोली (shoot kashmiri pandit) मारी है. पिछले चौबीस घंटे में चार मजदूरों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. जानकारी के अनुसार घाटी में पिछले 24 घंटे में कुल सात लोग आतंकवादियों का शिकार बने हैं. इनमें पुलवामा में चार बाहरी मजदूर, श्रीनगर में सीआरपीएफ के दो जवान और अब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित पर हमला किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सोमवार शाम एक कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी. घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित सोनू कुमार बलजी पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी हैं. गंभीर हालत में घायल को श्रीनगर के अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकवादी हमला, सीआरपीएफ के एक जवान की मौत, एक घायल

मारा गया पाकिस्तानी आतंकी: जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector of Jammu and Kashmir) में सोमवार तड़के पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना (IndianArmy) ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.