ETV Bharat / bharat

Watch Video : कलबुर्गी के 3 बच्चे आंखों पर पट्टी बांध कर रहे कारनामें, जानें क्या है गांधारी विद्या

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:54 PM IST

कर्नाटक के कलबुर्गी के तीन बच्चे गांधारी विद्या में महारत हासिल करने की वजह से इन दिनों ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. ये बच्चे आंख में पट्टी बांधकर न केवल खेल सकते हैं बल्कि आंख में पट्टी बांधकर साइकिल भी चला सकते हैं.

Kalburgis three children mastered Gandhari Vidya
कलबुर्गी के तीन बच्चों ने गांधारी विद्या में महारत हासिल की

देखें वीडियो

कलबुर्गी: महाकाव्य महाभारत की धृतराष्ट्र-गांधारी की कहानी हर कोई जानता है. गांधारी अपने पति के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर सेवा करती थी क्योंकि उनकी आंखें नहीं थीं. जो बाद में गांधारी विद्या के नाम से विख्यात हुई. वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी के तीन लड़कों ने यह विशेष गांधीरी विद्या सीख ली है, जिसकी इन दिनों इलाके में काफी चर्चा है. गांधीरी विद्या जानकारी होने से ये बच्चे आंखों में पट्टी बांधकर आपस न केवल कैरम और शतरंज खेल लेते हैं बल्कि आसानी से पढ़ सकते हैं और आंखें बंद करके साइकिल भी चला सकते हैं.

क्या है गांधारी विद्या?: दोनों आंखों की रोशनी ठीक होने पर भी आंखों पर पट्टी बांधकर सब कुछ देखना, जानना और पढ़ना गांधारी विद्या कहलाती है. कलबुर्गी जिले के तीन छात्रों ने यह विशेष विद्या सीखी है. वे आंखों पर पट्टी बांधकर सब कुछ बता सकते हैं, देख सकते हैं, पढ़ सकते हैं और यहां तक कि अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर कैरम भी खेल सकते हैं.

बता दें कि कलबुर्गी जिले के चिंचोली तालुक के गुरुप्रसाद (चौथी कक्षा), प्रज्वल (5वीं कक्षा) और प्रतीक (7वीं कक्षा) ने गांधी विद्या सीखी है. इन दिनों ये बच्चे चिंचोली शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई की. इसी दौरान ये बच्चे बेल्लारी जिले के कोट्टूरू चले गए और वहां पर गांधारी विद्या का अध्ययन किया. खास तौर पर ये प्रशिक्षित लड़के आंखों पर पट्टी बांधकर घूमते हैं. किसी भी विषय के बारे में पूछे जाने पर उसका सटीक जवाब देते हैं. इतना ही नहीं वे आसानी से पढ़ सकते हैं, शतरंज खेल सकते हैं और आंखें बंद करके साइकिल भी चला सकते हैं. इस बारे में प्रतीक ने कहा कि यदि कोई गांधारी विद्या सीख ले तो उसकी तीसरी आंख खुल जाएगी. हम तीसरी आंख से सब कुछ देख सकते हैं, भले ही हमारी आंखों पर पट्टी बंधी हो.

गांधारी विद्या का क्या फायदा?: वहीं लड़कों के माता-पिता का कहना है कि गांधारी विद्या सीखने से एकाग्रता, धैर्य, मन की शांति मिलती है. हमेशा खुश रहना. उन्होंने कहा कि हमने बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत और पढ़ने में तेज बनाने के लिए यह विद्या सिखाई है. उनका कहना था कि गांधारी विद्या में महारत हासिल करने के लिए प्रतिदिन सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद अभ्यास करना चाहिए ऐसा होने पर ही गांधारी विद्या कारगर होगी.

ये भी पढ़ें - 4 साल की उम्र में अनघ चित्तौड़ा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, करते हैं करोड़ों की संख्या का चुटकियों में कैलकुलेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.