ETV Bharat / bharat

Heavy Rain In Bengaluru : बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश, जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:31 AM IST

बेंगलुरु में बारिश की वजह से कई इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं, इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Heavy Rain In Bengaluru
बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी में सोमवार शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. मुख्य सड़कें बारिश के पानी से भर गईं हैं. जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. आसपास के नालों में पानी भरने की वजह से कई इलाकों में झील जैसी स्थिति बन गई है. इससे लोगों को काम पर जाने में काफी परेशानी हो रही है.

बेलंदूर के करीमम्मा अग्रहारा में बारिश के पानी में सड़क पूरी तरह डूब गई. राजकलुवे में भी करीब 50 मीटर लंबी सड़क पर पानी भर गया. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, ऐसी स्थिति थी कि 15 से अधिक वाहनों में 50 से अधिक लोग जल जमाव में फंस गये थे. जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. इन्होंने पानी में फंसे 50 से ज्यादा लोगों को बचाया.

ये भी पढ़ें

उधर, पीन्या के 8वें मील सिग्नल के पास एक व्यक्ति बारिश के पानी में पड़ा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि वह नशे में सो रहा था और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे रेसक्यू किया. बता दें कि बेंगलुरु की बारिश हर साल अपने खराब प्रबंधन के कारण देश भर में चर्चा का विषय बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.