ETV Bharat / bharat

Karnataka Election: जगदीश शेट्टार चुनाव हारेंगे, हुबली ने हमेशा बीजेपी को वोट दिया है, किसी व्यक्ति को नहीं: अमित शाह

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 10:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है और जोर देकर कहा कि भाजपा कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपनाए गए कोटा फार्मूले को लागू करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने की क्षमता के आधार पर टिकट दिया है, न कि बहुमत या अल्पसंख्यक के आधार पर और कहीं भी किसी गैर-लिंगायत उम्मीदवार ने लिंगायत की जगह नहीं ली है.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सकलेशपुर: कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हासन जिले में जनता दल (सेक्यूलर) के प्रभाव वाले क्षेत्र में लोगों से कहा कि इस क्षेत्रीय दल को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करना है. उन्होंने लोगों से राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने की अपील की. शाह ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा उम्मीदवारों को जिताएं जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ और मजबूत हों.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आपने जद(से) को जिताया, लेकिन अंत में क्या हुआ? वे कांग्रेस से मिल गये. इसलिए जद(से) के पक्ष में मतदान का मतलब है कांग्रेस को वोट देना. क्या आप कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं? शाह ने यहां एक विशाल रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बेकार नहीं जाए, तो इसे सीधे भाजपा और हमारे उम्मीदवारों के पक्ष में डालें.

हासन जद (से) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का गृह क्षेत्र है. पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में सात में से छह सीट पर जीत हासिल की थी. हासन सीट पर उसे भाजपा प्रत्याशी प्रीतम गौड़ा से हार का सामना करना पड़ा था. वोक्कालिगा समुदाय बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ साल में पहली बार भाजपा को जीत मिली थी. वरिष्ठ जद(से) नेता और वर्तमान विधायक एचके कुमारस्वामी सकलेशपुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार हैं.

शाह ने कहा कि हासन जिले में भाजपा के पास केवल एक सीट है. उन्होंने कहा कि प्रीतम गौड़ा ने वंशवादी लोगों के खिलाफ अच्छा काम किया है और इस आधार पर भाजपा को इस बार जिले में और भी सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जद(से) और कांग्रेस ने कर्नाटक में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन भाजपा ने इसे हटा दिया और लिंगायत, वोक्कालिगा और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण बढ़ा दिया.

शाह ने कहा कि जद(से) और कांग्रेस कहते हैं कि वे सत्ता में आएंगे और एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण लाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आप किसका आरक्षण कम करेंगे. क्या आप वोक्कालिगा या लिंगायत या एससी-एसटी का आरक्षण कम करेंगे. आप किसके खिलाफ हैं. कर्नाटक की जनता को यह बताइए. शाह ने इससे पहले रोड शो निकाला. वह विशेष रूप से तैयार एक वाहन में पार्टी नेता प्रीतम गौड़ा के साथ सवार थे और रास्ते पर दोनों ओर उपस्थित लोग उनका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.

अमित शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, जिन्होंने हाल ही में भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए, इस बार चुनाव नहीं जीतेंगे. जैसा कि उन्होंने बताया कि हुबली-धारवाड़ ने हमेशा भाजपा को वोट दिया है. शाह ने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बोम्मई सरकार ने आरक्षण का जो भी फार्मूला अपनाया है, हम उसे जमीन पर लागू करेंगे, जिसमें दलितों के बीच उप श्रेणी आरक्षण (आंतरिक आरक्षण) भी शामिल है. यह हमारा वादा है.

उन्होंने कहा कि जगदीश शेट्टार के भाजपा छोड़ने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. शाह ने कहा कि जगदीश शेट्टार चुनाव हार जाएंगे, हुबली ने हमेशा बीजेपी को वोट दिया है, किसी व्यक्ति को नहीं. बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट हैं. उन्हें टिकट नहीं दिए जाने का कारण बताया गया. जगदीश शेट्टार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हुबली - धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

शाह ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपनाये गये आरक्षण फार्मूले को लागू करेगी. शाह ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने की क्षमता के आधार पर टिकट दिया है, न कि बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक के आधार पर, और कहीं भी किसी गैर-लिंगायत उम्मीदवार ने लिंगायत की जगह नहीं ली है.

पढ़ें: Karnataka Election : बीजेपी को 'विधायक तोड़ने' से रोकने के लिए बड़ी जीत चाहते हैं खड़गे

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है और संविधान के तहत इसकी कभी भी अनुमति नहीं होगी. आरक्षण के 50 फीसदी की अधिकतम सीमा के पार जाने पर शाह ने कहा कि इसे अदालत में चुनौती दी गई है, इसके आदेश का इंतजार कीजिए. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वे एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण लाएंगे. मैं उनसे पूरी विनम्रता के साथ पूछना चाहता हूं कि आप इसे वापस लाने के लिए किसे कम करेंगे? क्या आप वोक्कालिगा को कम करेंगे या लिंगायत या दलित या एसटी को. कांग्रेस को इस बारे में स्पष्टीकरण देना होगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 24, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.