ETV Bharat / bharat

Lotus Shaped Airport Terminal : कर्नाटक कांग्रेस की EC से मांग, कमल के आकार वाला एयरपोर्ट टर्मिनल चुनाव तक ढका जाए

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:55 PM IST

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले कांग्रेस ने मांग उठाई है कि कमल के आकार वाले एयरपोर्ट टर्मिनल को चुनाव होने तक ढक दिया जाए (lotus shaped Shivamogga Airport Terminal). पढ़ें पूरी खबर.

Lotus Shaped Airport Terminal
कमल के आकार वाला एयरपोर्ट टर्मिनल

शिवमोगा (कर्नाटक): राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कर्नाटक में आचार संहिता पहले से ही लागू है. इस पृष्ठभूमि में शिवमोगा जिला कांग्रेस ने शनिवार को सोगने गांव में कमल के आकार में बने नवनिर्मित हवाई अड्डे के टर्मिनल को कवर करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों से अनुरोध किया है.

ज्ञापन देते कांग्रेस नेता
ज्ञापन देते कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने मांग की है, 'यह आचार संहिता का उल्लंघन होगा. चुनाव आयोग को चुनाव खत्म होने तक एयरपोर्ट टर्मिनल को कवर करना चाहिए.' कांग्रेस ने कहा कि 'कमल के आकार के एयरपोर्ट टर्मिनल की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा यह जता रही है कि यह उनकी उपलब्धि है, इसलिए चुनाव संपन्न होने तक एयरपोर्ट टर्मिनल की पूरी तरह से स्क्रीनिंग की जाए.'

साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि ट्रांसपोर्ट बसों पर लगे सरकारी विज्ञापनों को भी हटाया जाए. इस मौके पर केपीसीसी सचिव देवेंद्रप्पा और कांग्रेस नेता कविता राघवेंद्र समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.

शिवमोगा के हवाई अड्डे के टर्मिनल में आगे से कमल और पीछे से एक चील का आकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को सोगने गांव में शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था.

यह आयोजन भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के मौके पर हुआ था. नए हवाई अड्डे में कमल के आकार का टर्मिनल है और इसे लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया गया है.

हवाई अड्डे के उद्घाटन से कुछ दिन पहले भी कमल के आकार को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे.

पढ़ें- Shivamogga Airport Inauguration Today : कमल के फूल की तरह दिखता है कर्नाटक का शिवमोगा एयरपोर्ट, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.