काला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:35 PM IST

काला
काला ()

अनुराधा उर्फ लेडी डॉन उर्फ रिवाल्वर रानी को गैंगस्टर से प्यार करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी मकोका के तहत की है.

नई दिल्ली : प्यार में प्रेमी अपनी प्रेमिका को बेशकीमती तोहफे देते हैं और यही प्यार अगर गैंगस्टर का हो, तो तोहफे में सजा भी मिल सकती है. ऐसा ही कुछ काला जठेड़ी की प्रेमिका अनुराधा उर्फ लेडी डॉन के साथ हुआ. काला जठेड़ी की वजह से स्पेशल सेल ने उसकी गिरफ्तारी भी मकोका के तहत की है. मकोका संगठित तौर पर अपराध करने वाले लोगों पर लगाया जाता है. इसमें कई वर्षों तक जमानत भी नहीं मिलती है.

जानकारी के अनुसार, अनुराधा का असली नाम अनुराग चौधरी है. उसने एमबीए के साथ एमफिल की भी पढ़ाई की है. वह शेयर मार्केट में अच्छा कारोबार कर रही थी, लेकिन साथियों ने उसे धोखा दिया. वह कई बार शिकायत करने पुलिस के पास गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

इसके बाद वह राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह के साथ अपराध की दुनिया में आ गई. उस पर अपहरण, फिरौती मांगने, धमकाने, आर्म्स एक्ट आदि के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए. उसे आनंदपाल का सबके करीबी माना जाता था. राजस्थान में वह लेडी डॉन के नाम से मशहूर हो चुकी थी. राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर में आनंद पाल को मार दिया. इसके बाद वह बेसहारा हो गई थी.

काला जठेड़ी के प्यार में रिवॉल्वर रानी को मिला 'MCOCA का तोहफा'

काला जठेड़ी बीते नौ माह से, उसके साथ लिव-इन में रहता था. उसने पुलिस के समक्ष दावा किया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने मंदिर में शादी भी कर ली है, लेकिन यह प्यार अनुराधा को बहुत महंगा पड़ा. काला जठेड़ी का साथी बनने की वजह से गिरफ्तारी के बाद उस पर मकोका का मामला लग गया है. भले ही दिल्ली की सीमा में, उसने भले ही कोई अपराध नहीं किया.

अधिवक्ता यश प्रकाश ने बताया कि मकोका किसी एक शख्स पर नहीं, बल्कि पूरे गैंग पर लगती है. काला जठेड़ी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते समय लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, संपत नेहरा सहित पूरे गैंग पर मकोका लगाई है. स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार अनुराधा चौधरी उर्फ रिवाल्वर रानी भी, अब इस गैंग का हिस्सा है. वह बीते नौ महीने से काला जठेड़ी के साथ थी. उसकी सहयोगी होने के चलते, उस पर मकोका लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.