ETV Bharat / bharat

रिश्तेदार शव नहीं ले रहे, कबीर सेवा संस्थान कर रही ऐसे लावारिस शवाें का अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 5:23 PM IST

दरभंगा
दरभंगा

बिहार के दरभंगा में कोरोना महामारी के इस दौर में मानवीय रिश्तों की भी मौत हो रही है. डीएमसीएच में कोरोना से जिनकी मौत हो चुकी है उनके परिजन अपनों के शवों को छोड़कर भाग खड़े हो रहे हैं. लेकिन कबीर सेवा संस्थान ऐसे कामों के लिए आगे आकर मिसाल पेश कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

दरभंगा : बिहार के दरंभगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में दिल को झकझोर देने वाले ऐसे कई दृश्य दिखे, जहां कोरोना महामारी ने मानवीय रिश्तों को तार-तार करके रख दिया. कहीं, बेटा बाप के शव को लेने से लिखित रूप से मना कर रहा है. तो कहीं, पत्नी पति के शव को देखने तक नहीं आ रही है. ऐसे शवों के अंतिम संस्कार करने में जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.

कबीर सेवा संस्थान कर रही ऐसे शवाें का अंतिम संस्कार

कोरोना से मौत, पिता का शव लेने से बेटे का इनकार
दरभंगा के केवटी प्रखंड में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना उनके घरवालों की दी. लेकिन उनके तीन बेटों में से दो ने बॉडी लेने से मना कर दिया. दो बेटे और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित थे. तीसरे बेटे ने पिता का शव लेने से लिखित रूप से मना कर दिया और अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद कबीर संस्थान ने मानव धर्म निभाते हुए इस बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का फैसला लिया. संस्थान के एक मुस्लिम युवक ने बेटे का फर्ज निभाते हुए हिंदू रीति-रिवाज से बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया.

शव को देखने तक नहीं आई पत्नी
दूसरी घटना 10 अप्रैल की है, जब दरभंगा के मनीगाछी प्रखंड के एक गांव के 30 वर्षीय युवक की कोरोना से डीएमसीएच में मौत हो गई. युवक मुंबई में काम करता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे थे. अस्पताल प्रशासन इसकी सूचना परिवार को दी. लेकिन पत्नी अपने पति का शव लेने नहीं आई. शव का अंतिम संस्कार कबीर सेवा संस्थान के लोगों ने किया.

इंसानियत की मिसाल
इस मुश्किल घड़ी में स्वयंसेवी संगठन कबीर सेवा संस्थान इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है. कबीर सेवा संस्थान के 12 सदस्य अपनी जान की बाजी लगाकर ऐसे शवों का उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इस संस्थान के लोगों ने कोरोना काल में अब तक करीब दो दर्जन हिंदू धर्म के मृतकों और करीब एक दर्जन मुस्लिम धर्म के मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार किया है. ऐसे शवों के अंतिम संस्कार के लिए विशेष रूप से श्मशान और कब्रिस्तान का चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

अनजान लोगों ने दिया अंतिम साथ
कबीर सेवा संस्थान के एक प्रमुख सदस्य नवीन सिन्हा ने बताया कि इस संस्था की स्थापना 2014 में लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए की गई थी. 2014 से लेकर अब तक करीब सवा सौ लावारिस शवों के अंतिम संस्कार उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संस्था कर चुकी है. कोरोना काल में इस बीमारी से परिजन अपनों का शव छोड़कर चले जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में भी कबीर सेवा संस्थान उन शवों का अंतिम संस्कार कर रहा है.

कबीर सेवा संस्थान के सदस्य नवीन सिन्हा ने कहा कि पिछले साल से लेकर अब तक करीब दो दर्जन हिंदुओं और एक दर्जन मुस्लिमों के शवों का अंतिम संस्कार उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया जा चुका है, जिनकी मौत कोरोना से हुई थी और जिनके परिजन उनका अंतिम संस्कार किसी वजह से नहीं करना चाहते थे. समाज में लोग उनकी टीम के सदस्यों से दूरी बनाकर रहते हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में भी वह शवों का अंतिम संस्कार करते हैं. इससे हमें संतुष्टि मिलती है. ये उनका सामाजिक दायित्व है, जिसे वे निभाते हैं.

इस संबंध में दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि पिछले साल से लेकर अब तक कबीर सेवा संस्थान ने कोरोना से मृत ऐसे अनेक लोगों का अंतिम संस्कार किया है, जिनके परिजन उनके शव लेने से इनकार कर चुके थे. इस संस्था का कार्य सराहनीय है. कबीर सेवा संस्थान को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

इंसानियत अब भी जिंदा है
कोरोना महामारी के इस दौर में मानवीय रिश्तों की भी मौत हो रही है. बेटे अपने पिता की डेडबॉडी नहीं ले रहे हैं. ऐसे शवों का अंतिम संस्कार करने में जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन ऐसे में कबीर सेवा संस्थान आगे आकर मिसाल पेश कर रहा है. कोरोना से मौत हो जाने के बाद जब अपनों ने उनको ठुकरा दिया तब अनजान लोगों ने अंतिम साथ देकर उनको मुक्ति देने का काम किया और इनके इसी मानवीयता के चलते कहा जा सकता है कि इंसानियत अब भी जिंदा है.

Last Updated :Apr 21, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.