ETV Bharat / bharat

सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक, भाजपा ने कांग्रेस पर मढ़ा आरोप

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 11:52 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक होने के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिंधिया के समर्थकों ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं, भाजपा ने इसे कांग्रेस डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का कृत्य बताया है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. इस संबंध में सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में शिकायत दर्ज कराई है. पूर्व विधायक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साइबर सेल आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद हैक हुआ अकाउंट
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक कर पुराने वीडियो अपलोड किए गए थे. वीडियो उस समय के थे, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में हुआ करते थे और नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते थे.

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR

ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना जब उनके समर्थकों को मिली, तो उनके समर्थकों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. सिंधिया के समर्थकों की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच ने साइबर सेल के साथ मिलकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की FIR

'कांग्रेस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम'
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने के मामले पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह कांग्रेस डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम है. वही ऐसे काम लगातार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सलूजा ने फिर साधा सिंधिया पर निशाना, कहा- ऐसा विभाग मिला जो नीलामी की कगार पर है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट तेजी से काम कर रहा है. उसके पास कोई काम नहीं. कोई मुद्दा नहीं हैं, इसलिए वह लगातार जनता को गुमराह कर रही है. सिंधिया के सोशल अकाउंट को हैक करने का काम कांग्रेस डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने ही किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.