ETV Bharat / bharat

सिलचर में गरजे जेपी नड्डा, गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 4:35 PM IST

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा दो दिवसीय असम दौरे पर हैं. इस दौरान भाजपा प्रमुख ने सिलचर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा प्रमुख ने कहा कि असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और हमने ये किया भी है. भूपेन हजारिका को भारत रत्न नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिया. गोपीनाथ बोरदोलोई को भारत रत्न से सम्मानित अटल की सरकार ने किया था.

गुवाहाटी : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय पर असम दौरे पर हैं. जेपी नड्डा सिलचर के पुलिस परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज इस विजय संकल्प रैली में मुझे आने का मौका मिला है. मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने विजय संकल्प रैली की शुरुआत बराक वैली से की है, जहां भाजपा की नींव है.

भाजपा प्रमुख ने कहा कि 2016 में यहां सरकार बनी और फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा उपचुनाव हो, जिला परिषद चुनाव हो, टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, बोडो टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, टीवा टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो या पंचायत चुनाव हर जगह आपने भाजपा को समर्थन दिया है.

नड्डा ने कहा कि असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और हमने ये किया भी है. भूपेन हजारिका को भारत रत्न नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिया. गोपीनाथ बोरदोलोई को भारत रत्न से सम्मानित अटल की सरकार ने किया था.

भाजपा प्रमुख ने कहा कि मुझे खुशी है कि जब मैं मोदी की सरकार में मंत्री था तो मैं गुवाहाटी को 1,350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक एम्स दे पाया. अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा.

नड्डा ने कहा कि लद्दाख के हिल काउंसिल के चुनाव में भाजपा ने 26 में से 16 सीटें मिलीं. जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने मिलकर चुनाव लड़ा. परन्तु सबसे बड़ी पार्टी बनकर भाजपा सामने आई.

जानकारी के मुताबिक इसके बाद नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष के साथ प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद एक और बैठक होगी, जिसमें नड्डा और संतोष के अलावा सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रणजीत कुमार दास, प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी पवन शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा भी शामिल होंगे.

Last Updated :Jan 11, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.