ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023: जेपी नड्डा ने भाजपा पदाधिकारियों की ली बैठक, वसुंधरा को नहीं मिला संबोधन का मौका

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 8:00 PM IST

उदयपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली. इस दौरान आयोजित दो सत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को संबोधन का मौका नहीं मिल पाया.

BJP workers meeting in Udaipur
उदयपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

उदयपुर. प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी चौरस भी बिछने लगी है. सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेवाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक होटल में उदयपुर संभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में नड्डा ने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोलने के साथ उन्हें जीत का मंत्र भी दिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस बैठक में शामिल हुईं. हालांकि उन्हें दोनों ही सत्रों में बोलने का मौका नहीं मिला.

दो अलग-अलग सत्र में आयोजित हुई बैठक: नड्डा ने सोमवार को उदयपुर में 28 विधानसभा सीट वाले उदयपुर संभाग के उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद दूसरा सत्र शुरू हुआ जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर और राजसमंद के पदाधिकारी शामिल हुए. इन सत्रों में नड्डा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने की बात कही.

पढ़ें: Rajasthan Politics : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उदयपुर, वसुंधरा राजे-सीपी जोशी और अरुण सिंह ने किया स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टटोली कार्यकर्ताओं की नबज: नड्डा ने बैठक में संगठन की ताकत को और अधिक मजबूत करने के साथ बूथ स्तर पर प्रचार को काफी प्रभावी बनाने का तरीका भी बताया गया. वहीं आगामी चुनाव को लेकर संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने जानकारी ली. हालांकि इस दौरान जेपी नड्डा का सबसे ज्यादा फोकस बूथ मैनेजमेंट को लेकर था. उन्होंने और अधिक मेहनत के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई.

पढ़ें: भाजपा में सिर्फ कमल ही खेमा, वसुंधरा राजे हमारी दूसरे नंबर की शीर्ष नेता : नारायण लाल पंचारिया

वसुंधरा को नहीं मिला बोलने का मौका: इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंची थीं, लेकिन उन्हें दोनों ही सत्रों में मौजूद पदाधिकारी को संबोधित करने का मौका नहीं मिला. इन दोनों ही सत्र में नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संबोधित किया. इस बैठक में वसुंधरा राजे उदास नजर आ रही थीं. वहीं दूसरी और टिकट के दावेदारों को लेकर सियासी गपशप भी देखने को मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.