ETV Bharat / bharat

Opposition Party Meeting: 'मछली और भूंजा कब खिलाइयेगा?', मुस्कुराकर बोले CM- आइये ना पटना.. सब खिलाएंगे

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 6:50 PM IST

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू यादव मुख्य केंद्र बिंदु में रहे. दोनों नेताओं ने 2024 में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की. वहीं बैठक के बाहर जब सीएम से पूछा गया कि मछली कब खिलाएंगे? तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा- बिहार आइये, सब कुछ खिलाएंगे.

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए नीतीश कुमार
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए नीतीश कुमार

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए नीतीश कुमार

पटना: दो दिनों के मंथन के बाद बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन के नाम और 11 सदस्यों की समिति बनाने समेत कई मुद्दों पर सहमति बन गई है. नए अलायंस का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA' रखा गया है. गठबंधन पर सहमति से तमाम विपक्षी नेता उत्साहित दिख रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि सब लोग मिलकर लड़ेंगे और NDA को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Opposition Meeting: 'देश और लोकतंत्र को बचाना है इसलिए...' एक सुर में बोले लालू-तेजस्वी

'पटना आइये मछली खिलाएंगे सब को': 17 और 18 जुलाई को हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिय दिखे. वहीं इस दौरान कुछ हंसी-मजाक भी देखने को मिले. इसी क्रम में नीतीश कुमार जब बैठक में शामिल होने जा रहे थे, तभी बाहर कुछ लोगों ने उनसे पूछ लिया, 'नीतीश जी नमस्कार. मछली और भूंजा कब खिलाइयेगा?' तब मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आइये ना पटना, सब कुछ खिलाएंगे.'

पीएम मोदी के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया: वहीं इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको टारगेट किया है, क्या कहेंगे? इस सवाल पर सीएम ने कहा कि वो तो करेंगे ही. इसके साथ ही एनडीए वर्सेज इंडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब लोग एक होंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

बिहार से कौन-कौन बैठक में शामिल हुए?: विपक्षी दलों की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, जल संसाधन मंत्री संजय झा और आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज झा शामिल हुए.

NDA और INDIA के बीच होगी सीधी लड़ाई: बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नए गठबंधन पर सहमति बनी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने नए अलायंस के नाम का ऐलान करते हुए बताया कि गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA' रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.