अफगानिस्तान संकट : बाइडेन ने अफगान नेताओं  को ठहराया जिम्मेदार, तालिबान को दी चेतावनी

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:08 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 1:40 PM IST

Joe Biden

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा के बाद अपने पहले संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए अफगान नेता जिम्मेदार हैं, जिन्होंने हार मान ली और देश छोड़कर भाग गए. साथ ही बाइडेन ने अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के अपने फैसला का बचाव किया. उन्होंने तालिबान को भी चेतावनी दी कि यदि उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या अफगानिस्तान में उनके अभियानों को बाधित किया तो अमेरिका उसके खिलाफ त्वरित और उग्र कार्रवाई करेगा.

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के फैसले का बचाव करते हुए अफगान नेतृत्व को बिना किसी संघर्ष के तालिबान को सत्ता सौंपने के लिए जिम्मेदार ठहराया . साथ ही बाइडेन ने तालिबान को चेतावनी दी कि अगर उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या देश में उनके अभियानों में बाधा पहुंचायी, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा और अफगान सरकार के गिरने के बाद अपने पहले संबोधन में, बाइडेन ने वहां की मौजूदा स्थिति के लिए अफगान नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अफगान नेताओं ने हार मान ली और देश छोड़कर भाग गए, इसलिए सेना का पतन हो गया.

बाइडेन ने अफगान नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, तालिबान को दी चेतावनी

बाइडन ने अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरों को अत्यंत परेशान करने वाली बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिक किसी ऐसे युद्ध में नहीं मर सकते जो अफगान बल अपने लिए लड़ना ही नहीं चाहते.

उन्होंने कहा, 'हम जोखिम के बारे में स्पष्ट थे. हमने हर हालात के लिए योजना बनाई थी, लेकिन यह हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी से सामने आया. अफगानिस्तान के राजनीतिक नेताओं ने हार मान ली और देश से भाग गए, इसलिए सेना का मनोबल टूट गया.

बाइडेन ने तालिबान को चेतावनी दी

बाइडेन ने तालिबान को चेतावनी दी कि अगर उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या देश में उनके अभियानों में बाधा पहुंचायी, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा.

बाइडन ने अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरों को अत्यंत परेशान करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिक किसी ऐसे युद्ध में नहीं मर सकते जो अफगान बल अपने लिए लड़ना ही नहीं चाहते.

अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का कभी अच्छा समय नहीं आया

उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा, मैं अपने फैसले के साथ पूरी तरह हूं. मैंने 20 वर्षों के बाद यह सीखा कि अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का कभी अच्छा समय नहीं आया, इसलिए हम अभी तक वहां थे. हम जोखिमों को लेकर स्पष्ट थे। हमने हर आकस्मिक स्थिति की योजना बनायी लेकिन मैंने अमेरिकी लोगों से हमेशा वादा किया कि मैं आपसे बिल्कुल स्पष्ट बात करूंगा.

अफगानिस्तान के नेताओं ने हार मान ली

उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि यह सब कुछ हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा जल्दी हुआ। तो, क्या हुआ? अफगानिस्तान के नेताओं ने हार मान ली और देश छोड़कर भाग गए. अफगान सेना पस्त हो गयी और वो भी लड़ने की कोशिश किए बिना। पिछले हफ्ते के घटनाक्रमों ने यह साबित कर दिया कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की भागीदारी को खत्म करना सही फैसला है.

बाइडन ने साथ ही कहा कि अगर तालिबान अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के अभियानों में हस्तक्षेप करता है तो अमेरिका विध्वंसक बल के साथ जवाब देगा.

उन्होंने कहा, सेना की वापसी के साथ ही हमने तालिबान को स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्होंने हमारे कर्मियों पर हमला किया या हमारे अभियान में बाधा डाली तो त्वरित और जोरदार जवाब दिया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम जरूरत पड़ने पर विध्वंसकारी बल के साथ अपने लोगों की रक्षा करेंगे। हमारे मौजूदा अभियान का मकसद अपने लोगों और सहयोगियों को सुरक्षित और जल्द से जल्द बाहर निकालना है.

उन्होंने कहा, हम 20 वर्षों के खून-खराबे के बाद अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को खत्म करेंगे। हम अब जो घटनाएं देख रहे हैं, वे दुखद रूप से यह साबित करती हैं कि कोई भी सेना स्थिर, एकजुट और सुरक्षित अफगानिस्तान नहीं बना सकती। जैसा कि इतिहास रहा है, यह साम्राज्यों का कब्रिस्तान है.

पढ़ें : काबुल से भारतीयों को लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

बाइडन ने कहा, हमने एक हजार अरब डॉलर से अधिक खर्च किए। हमने अफगानिस्तानी सेना के करीब 3,00,000 सैनिकों को प्रशिक्षित किया। उन्हें साजो-सामान दिए। उनकी सेना हमारे कई नाटो सहयोगियों की सेनाओं से कहीं अधिक बड़ी है। हमने उन्हें वेतन दिए, वायु सेना की देखरेख की, जो तालिबान के पास नहीं है। तालिबान के पास वायु सेना नहीं है। हमनें उन्हें अपना भविष्य तय करने का हर मौका दिया। हम उन्हें उस भविष्य के लिए लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं दे सकते.

अमेरिका के अफगानिस्तान में होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

मैरीलैंड में कैम्प डेविड के राष्ट्रपति रिजॉर्ट से व्हाइट हाउस लौटते हुए बाइडन ने कहा कि अमेरिका ने उन्हें हर वह औजार दिया जिसकी उन्हें जरूरत हो सकती थी. उन्होंने कहा, अफगान सेना में कई बहादुर और सक्षम सैनिक हैं, लेकिन यदि अफगानिस्तान अब तालिबान का कोई प्रतिरोध करने में असमर्थ है तो एक साल, एक और साल, पांच और साल या 20 और साल तक अमेरिका के वहां होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा, जब अफगानिस्तान की खुद की सशस्त्र सेना लड़ना नहीं चाहती, तो अमेरिका की और सेना को भेजना गलत है। अफगानिस्तान के राजनीतिक नेता अपने लोगों की भलाई के लिए एक साथ आगे नहीं आ पाए.

बाइडन ने जून में व्हाइट हाउस में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और चेयरमैन अब्दुल्ला से मुलाकात और जुलाई में टेलीफोन पर हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, हमने इस बारे में बात की थी कि अमेरिकी सेना के जाने के बाद अफगानिस्तान को अपना गृह युद्ध लड़ने के लिए कैसे तैयार होना चाहिए और सरकार में भ्रष्टाचार को कैसे खत्म करना चाहिए ताकि सरकार अफगान लोगों के लिए काम कर सकें.

उन्होंने कहा, मैंने उनसे कूटनीति से बात करने और तालिबान के साथ राजनीतिक समझौता करने का अनुरोध किया था। इस सलाह को सिरे से खारिज कर दिया गया। गनी ने जोर दिया कि अफगान सेना लड़ेगी, लेकिन जाहिर तौर पर वह गलत थे.

अमेरिका द्वारा की गयी गलतियों को नहीं दोहराएंगे

बाइडन ने कहा कि वह अतीत में अमेरिका द्वारा की गयी गलतियों को नहीं दोहराएंगे. किसी संघर्ष में शामिल रहने और अनिश्चितकाल तक लड़ने की गलती अमेरिका के राष्ट्रीय हित में नहीं है। उन्होंने कहा, हम इन गलतियों को दोहरा नहीं सकते क्योंकि हमारे दुनिया में अहम हित हैं जिन्हें हम नजरअंदाज नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, मैं यह भी मानता हूं कि हम में से ज्यादातर लोगों के लिए यह कितना दुखद है.अफगानिस्तान से जो दृश्य सामने आ रहे हैं वे अत्यंत परेशान करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के हालातों पर विदेश मंत्री जयशंकर ने जताई चिंता, कहा- स्थिति पर है नजर

गौरतलब है कि तालिबानी लड़ाकों ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया. इससे पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया था और उनकी सरकार गिर गई थी.

अफगानिस्तान संकट को लेकर अमेरिका की आलोचना हो रही है. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए कड़ी आलोचना का सामना करने के बावजूद, राष्ट्रपति अपने फैसले पर दृढ़ हैं.

अफगानिस्तान में अस्थिरता की स्थिति पर बाइडन ने कहा कि उनके सामने अमेरिकी सेना को वापस निकालने या तीसरे दशक के युद्ध के लिए हजारों और अमेरिकी सैनिकों को वहां भेजने का विकल्प था.

उन्होंने कहा कि वह अतीत में की गयी गलतियों को नहीं दोहराएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी तब आयी है, जब अमेरिकी सेना की वापसी के बाद काबुल हवाईअड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी और तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद हजारों लोगों ने देश छोड़ने की कोशिश की.

(एजेंसी)

Last Updated :Aug 17, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.