ETV Bharat / bharat

राजस्थान में एक बार फिर ED की दस्तक, गहलोत सरकार के अधिकारी और मंत्री के दफ्तर पर कसा शिकंजा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 1:09 PM IST

ED Action in Rajasthan, जल जीवन मिशन में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर और सचिवालय में छापेमारी की है. ईडी इन दफ्तरों में जल जीवन मिशन से संबंधित फाइलें खंगाल रही है.

eD action in rajasthan
महेश जोशी और अधिकारी के घर पर ईडी की कार्रवाई

जयपुर. राजस्थान में चुनावी गहमा-गहमी के बीच प्रवर्तन निदेशालय की सक्रियता लगातार बरकरार है. अलग-अलग मामलों में आरोपियों व कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के बाद अब ईडी का शिकंजा अशोक गहलोत सरकार के नजदीकी अधिकारियों पर कसता नजर आ रहा है. बहुचर्चित जल जीवन मिशन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने अब आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है, जबकि ईडी की एक टीम राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी के केंद्र सचिवालय भी पहुंची है. इसके साथ ही अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी मिली है. हालांकि, फिलहाल आधिकारिक रूप से इस छापेमारी को लेकर ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को एजेंसी की टीम सुबह 8 बजे जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल के घर और अन्य ठिकानों पर पहुंची. साथ ही कुछ अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम के पहुंचने की सूचना है, जबकि ईडी की एक टीम सचिवालय भी पहुंची है, जहां जलदाय विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल और पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के दफ्तर में सर्चिंग की जा रही है. ईडी इन दफ्तरों में जल जीवन मिशन से संबंधित फाइलें खंगाल रही है.

पढ़ें : पवन खेड़ा का तंज- ED की ऐसी हालात कर दी कि अधिकारी रिश्वत लेते ट्रैप हो रहे हैं

इन मामलों में भी सक्रिय : राजस्थान में इन दिनों ईडी कई मामलों को लेकर एक साथ छापेमारी और जांच कर रही है. जल जीवन मिशन के साथ ही पेपर लीक प्रकरण, DoIT विभाग के बेसमेंट से गोल्ड-कैश मिलने के मामले के साथ ही होटल समूहों के साथ मिलकर कालेधन को सफेद करने के आरोपों को लेकर भी ईडी लगातार राजस्थान में सक्रिय है. इन सभी मामलों को लेकर लगातार ईडी की टीमें सर्च और पूछताछ कर रही हैं.

पढ़ें : Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ईडी ने की 8 घंटे पूछताछ, मुख्यमंत्री बोले- जांच एजेंसियां दबाव में हैं

वैभव से पूछताछ, डोटासरा के दो बेटों को नोटिस : प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ईडी के अधिकारी दिल्ली में पूछताछ कर रहे हैं. मॉरीशस के रास्ते कालाधन को सफेद करने के आरोपों को लेकर उनसे पूछताछ की गई है, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने 7-8 नवंबर को दिल्ली तलब किया है.

सचिवालय में ईडी के साथ आयकर विभाग की भी टीम : जल जीवन मिशन में कथित घोटाले की जांच को लेकर सचिवालय पहुंची ईडी की टीम शुक्रवार सुबह से लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और दस्तावेज खंगाल रही है. दोनों विभागों की टीमें सचिवालय स्थित अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और मंत्री महेश जोशी के ऑफिस में कार्रवाई कर रही हैं. सुबह 7 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर 12 बजे बाद भी जारी है. ईडी की टीम आईएएस सुबोध अग्रवाल और मंत्री महेश जोशी के ऑफिस में कार्यरत स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है.

सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल जब्त, बाद में लौटाए : सचिवालय पहुंची ईडी की टीम ने सुबह वहां पहुंच कर सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए. हालांकि, बाद में उनके मोबाइल लौटा दिए गए. मंत्री महेश जोशी का ऑफिस पहली मंजिल पर और आईएएस सुबोध अग्रवाल का ऑफिस दूसरी मंजिल पर है, जहां ईडी और आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं. वहां केंद्रीय सुरक्षा बल के हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं और आसपास सचिवालय स्टाफ को भी नहीं जाने दिया जा रहा है.

जलभवन और पीएचईडी के अधिकारियों पर भी छापे : आईएएस सुबोध अग्रवाल के घर, अन्य ठिकानों और सचिवालय के साथ ही पीएचईडी के मुख्य कार्यालय (जल भवन) भी ईडी की टीमें पहुंची, जहां दस्तावेज खंगालकर जानकारियां जुटाई गई. इसके अलावा इस मामले में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उनके नजदीकियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम की छापेमारी की जानकारी है. जयपुर के अलावा दौसा में भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है.

कुचामनसिटी में भी कार्रवाई : जल जीवन मिशन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने कुचामनसिटी में भी दो ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी से अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया. राजस्थान में जहां गुरुवार को ACB की टीम एक्टिव रही तो वहीं शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. शहर के एक बड़े व्यवसाई के आवास और एक दूसरे व्यापारी की दुकान पर ईडी की टीमें पहुंचीं. बता दें कि इससे पहले ईडी ने एक रिटायर्ड और एक सेवारत सरकारी अधिकारी के घरों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 2.5 करोड़ रुपये नकद और 1 किलोग्राम की सोने की ईंट जब्त की गई थी.

Last Updated : Nov 3, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.