ETV Bharat / bharat

झारखंड के विधायकों ने बीजेपी पर बोला हमला, सोरेन सरकार को अस्थिर करने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:09 PM IST

Jharkhand Political Crisis झारखंड के विधायकों ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.कांग्रेस के दो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायकों के साथ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान सभी विधायकों ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. विधायकों ने झारखंड में महाराष्ट्र वाली साजिश का आरोप लगाया. Jharkhand MLA accuse BJP in Press conference

Jharkhand MLA accuse BJP in Press conference
झारखंड के विधायकों ने बीजेपी पर बोला हमला

रायपुर: झारखंड के विधायकों ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पत्रकार वार्ता के जरिए झारखंड के विधायकों ने झारखंड बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. विधायकों ने कहा कि सोरेन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.झारखंड में महाराष्ट्र वाली साजिश रची जा रही है. ( Jharkhand MLA accuse BJP in Press conference ). उन्होंने अपनी सरकार को जन हितैषी सरकार बताया (Jharkhand MLA in Raipur).

बीजेपी हमारे घर में कर रही चोरी की कोशिश: (Jharkhand Political Crisis ) रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट के बाहर झारखंड के विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में कांग्रेस के दो और झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायकों के साथ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. इस दौरान सभी विधायकों ने एक सुर में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि "उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. अपने घर में चोरी के डर से झारखंड के सभी विधायक यहां हैं. हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है. उसके बावजूद हमारी सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. हम अपनी जनता की खुशियों और तकलीफ में शामिल नहीं हो पा रहे हैं"

झारखंड के विधायकों ने बीजेपी पर बोला हमला

हम अपने खर्च पर मेफेयर होटल में रह रहे हैं: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि "झारखंड के सभी विधायक यहां अपने बल पर रह रहे हैं. ना ही हम झारखंड सरकार और न ही छत्तीसगढ़ सरकार के पैसे पर यहां रह रहे हैं".

ये भी पढ़ें: झारखंड की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त, रायपुर में बीजेपी महामंत्री आशा लकड़ा का आरोप

केंद्र ने झारखंड सरकार के साथ किया सौतेला सलूक: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य सोनू ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि "हम केंद्र सरकार के सौतेले रवैए से परेशान हैं. हमने इसके बावजूद भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. सीएम असाध्य रोग स्कीम में हमने बदलाव किए"

विधायक स्टीफन मरांडी ने बीजेपी पर बोला हमला: विधायक स्टीफन मरांडी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "हम अपने बलबूते पर यहां हैं. झारखंड के विधायक न तो छत्तीसगढ़ सरकार की खा रहे हैं और न ही अपने सरकार के पैसों का उपयोग कर रहे हैं. केंद्र सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.