कोटा/नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) का परिणाम जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी अपने स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ सिक्योरिटी कोड डालना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए तीन लिंक वेबसाइट पर "स्टूडेंट एक्टिविटी" पर जारी किए. विद्यार्थियों को स्कोर कार्ड में उनकी ऑल इंडिया रैंक और कैटेगिरी की रैंक भी जारी की गई है. इसके साथ ही उनकी स्कोरकार्ड में ही कटऑफ भी दी गई है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी केटेगरी में कट ऑफ परसेंटाइल में काफी बदलाव हुआ है. सभी केटेगरी में जेईई एडवांस्ड कटऑफ परसेंटेज बढ़ गई है. यह परसेंटाइल 2.4 से लेकर 12.5 अंको तक का है..पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को ही एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई माना गया है. इनमें जनरल केटेगरी की कट ऑफ परसेंटाइल में करीब 2.4 का अंतर आया है. इसी तरह से ईडब्ल्यूएस में 12.5, ओबीसी एनसीएल में 6.6 व एससी केटेगरी में करीब 9 परसेंटाइल बढ़ गए हैं. इसी तरह से एसटी कैटेगरी में यह अंतर 11.5 परसेंटाइल का है.
यह रही है कटऑफ परसेंटाइल : देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2023 परीक्षा में दो अटेम्प्ट हुए थे. इन्हें मिलाकर जेईई एडवांस्ड की कटऑफ जनरल कैटेगिरी में 90.7788642, ईडब्ल्यूएस में 75.6229025, ओबीसी एनसीएल में 73.6114227, एससी 51.9776027, एसटी 37.2348772 व पीडब्ल्यूडी 0.0013527 रही है. जबकि बीते साल 2022 सामान्य श्रेणी की कटऑफ 88.4121383, ईडब्ल्यूएस में 63.1114141, ओबीसी एनसीएल में 67.0090297, एससी 43.0820954, एसटी 26.7771328 व पीडब्ल्यूडी 0.0031029 रही थी.
देव शर्मा ने बताया कि ज्वॉइंट एंटरेंस एक्जाम एडवांस्ड के लिए अब आवेदन 30 अप्रैल से शुरू होंगे. जेईई मेन 2023 से क्वालीफाई किए 2.5 लाख विद्यार्थी उसके लिए आवेदन कर सकेंगे और यह परीक्षा 4 जून को आयोजित होगी. इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी आयोजित कर रही है.
30 अप्रैल से शुरू होंगे जेईई एडवांस्ड लिए आवेदन : जेईई मेन अप्रैल सेशन में करीब 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा 6 से लेकर 15 अप्रैल के बीच में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर आयोजित की गई थी. इस परिणाम के जरिए टॉप 2.5 लाख के स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई घोषित किए है. जिनमें सामान्य श्रेणी के 101250, ईडब्ल्यूएस के 25000,ओबीसी के 67500, एससी के 37500 व एसटी के 18750 विद्यार्थी शामिल हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि देव शर्मा ने बताया कि ज्वॉइंट एंटरेंस एक्जाम एडवांस्ड के लिए अब आवेदन 30 अप्रैल से शुरू होंगे. जेईई मेन 2023 से क्वालीफाई किए 2.5 लाख विद्यार्थी उसके लिए आवेदन कर सकेंगे और यह परीक्षा 4 जून को आयोजित होगी. इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी आयोजित कर रही है.
कैटेगरी - कटऑफ 2023 - 2022- 2021
जनरल - 90.7788642- 88.4121383 - 87.899
ईडब्ल्यूएस - 75.6229025- 63.1114141 - 66.221
ओबीसी एनसीएल - 73.6114227 - 67.0090297 - 68.223
एससी - 51.9776027 - 43.0820954 - 46.88
एसटी - 37.2348772 - 26.7771328 - 34.67
पीडब्ल्यूडी - 0.0013527 - 0.0031029 -
साल 2019 से अब तक की कटऑफ
जनरल
साल : कटऑफ
2019 : 89.7548849
2020 : 90.3765335
2021 : 87.8992241
2022 : 88.4121383
2023: 90.7788642
ओबीसी-एनसीएल
2019 : 74.3166557
2020 : 72.8887969
2021 : 68.0234447
2022 : 67.0090297
2023: 73.6114227
ईडब्ल्यूएस
2019 : 78.2174869
2020 : 70.2435518
2021 : 66.2214845
2022 : 63.1114141
2023: 75.6229025
एससी
2019 : 54.0128155
2020 : 50.1760245
2021 : 46.8825338
2022 : 43.0820954
2023: 51.9776027
एसटी
2019 : 44.3345172
2020 : 39.0696101
2021 : 34.6728999
2022 : 26.7771328
2023: 37.2348772