ETV Bharat / bharat

Mayank Motwani Exclusive : IIT में सिलेक्शन नहीं होना बुरी बात नहीं, आगे कुछ और भी अच्छा कर सकते हैं

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 7:08 PM IST

JEE Advanced 2022, JEE Advanced Topper
IIT में सिलेक्शन नहीं होना बुरी बात नहीं.

ईटीवी भारत ने रविवार को कोटा में मयंक मोटवानी से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि कोटा की कोचिंग फैकेल्टी और अन्य स्टाफ ने उनकी काफी मदद की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई जयेश मोटवानी को इस पूरी सफलता का श्रेय भी दिया. मयंक का कहना है कि उनके भाई जयेश की प्लानिंग काफी अच्छी रहती है. लॉकडाउन में भी उनके भाई की अच्छी गाइडेंस उन्हें मिली.

कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम रविवार को जारी हो गया. इस परिणाम में कोटा से कोचिंग कर रहे (JEE Advanced Result 2022) मयंक मोटवानी 5वीं रैंक लेकर आए हैं. वे मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी हैं और बीते 3 सालों से ही कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे थे. ईटीवी भारत ने मयंक मोटवानी से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि कोटा की कोचिंग फैकेल्टी और अन्य स्टाफ ने उनकी काफी मदद की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई जयेश मोटवानी को इस पूरी सफलता का श्रेय दिया.

इसके साथ ही उन्होंने कई बच्चों के सिलेक्शन नहीं होने पर डिप्रेशन में जाने के सवाल पर कहा कि सिलेक्शन नहीं होना बुरी बात नहीं है. दूसरे चांस को भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि (Mayank Motwani Big Statement) आपने-अपने लिए कोई मंजिल तय किया है. वह सही है और आपको कॉन्फिडेंस है तो आगे जाकर आप लाइफ में अच्छा कर पाएंगे.

मयंक मोटवानी से विशेष बातचीत.

रैंक 1 लाने के लिए ही तैयारी कर रहा था : मयंक ने ईटीवी भारत से कहा कि उन्होंने पढ़ाई रैंक वन लाने के लिए ही शुरू की थी. हालांकि, मैं रैंक पास से भी संतुष्ट हूं. इस तरह के बड़े एग्जाम में की पढ़ाई करने के लिए कई बार मोटिवेशन की जरूरत होती है. मेरे पेरेंट्स, टीचर ने मेरा खूब मोटिवेशन किया है. कोचिंग में पढ़ाई के दौरान कोई टेस्ट खराब जाने पर मैं अच्छा फील नहीं करता था, तब मुझे सबका सपोर्ट मिला और वाकिंग पर भी ले जाकर अच्छा फील करवाया जाता था. इसी की मदद से मैं आगे बढ़ा हूं. कोटा में मेरे साथ पड़ रहे अन्य दोस्तों ने भी काफी कंपटीशन दिया. यह भी मेरे लिए काफी बेहतर रहा है. यहां पर सभी स्टूडेंट के पास कांसेप्ट को समझने का लेवल और अंडरस्टैंडिंग काफी ज्यादा अच्छी है.

10वीं में 11वीं की और 11वीं में 12वीं की पढ़ाई की : कोटा की कोचिंग संस्थान के केमिस्ट्री के हेड चांदीप कुमार सिंघल का कहना है कि मयंक कोटा में कक्षा 10 में ही पढ़ाई करने आ गया था. इसने कक्षा 10 में ही 11वीं व कक्षा 11वीं में 12वीं की पढ़ाई की. यह बच्चा तब कोटा आया था तभी मैंने कह दिया था कि यह 2022 में आईआईटी की फर्स्ट रैंक लेकर आएगा. यह हमने 3 साल पहले ही घोषित किया था. इसके पांचवी रैंक आई है, लेकिन यह हमारे लिए पहली बराबर ही है. नॉर्थ इंडिया में सबसे बेस्ट रिजल्ट (Mayank Motwani Exclusive Interview) मयंक का रहा है. नॉर्थ इंडिया के जितने स्टेट हैं, उनमें सबसे ज्यादा अंक मयंक मोटवानी के हैं. ऐसे में इसे नॉर्थ इंडिया का टॉपर कहा जा सकता है.

पढ़ें : JEE ADVANCED 2022 रिजल्ट जारी, कोटा में पढ़ रहे MP के मयंक मोटवानी ने हासिल किया AIR 5

पिता बोले- रिसर्च फील्ड में ही जाएगा दूसरा बेटा भी : मयंक के पिता कमलेश कुमार मोटवानी का कहना है कि बड़े बेटे जिसको फैमिली ने तैयार किया था और छोटे बेटे को जयेश ने ही पूरा सपोर्ट और प्लानिंग से तैयार किया है. उसका कहना था कि बड़े भाई जयेश ने गोल सेट कर दिए हैं. अब उससे आगे ही जाना है. इसी डेडिकेशन और मोटिवेशन के चलते यह संभव हो पाया है. टीचर्स का सपोर्ट और विश्वास भी मयंक पर रहा है. इसी के चलते वह 5वीं रैंक ला पाया है. उनका कहना है कि बड़ा बेटा 300वीं रैंक लेकर आया था और आईआईटी बीएचयू से बीटेक इलेक्ट्रिकल में किया और अभी यूएसए में पीएचडी कर रहा है. वह भी रिसर्च के फील्ड में गया है और अब छोटा बेटा भी रिसर्च के फील्ड में ही जाएगा. इसके पहले मयंक आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करेगा.

मयंक की मां सुनीता का कहना है कि मेहनत मयंक ने ही की है. उन्होंने तो केवल कोटा में रहकर बच्चे का ध्यान रखा है. जिस तरह से एक नॉर्मल मां सभी बच्चों का ध्यान रखती है. वैसा ही किया, मैंने कुछ स्पेशल नहीं किया है. यह कोटा की कोचिंग की फैकल्टी और मयंक की मेहनत है. मयंक एक-दो बार डिप्रेशन में चला गया था, तब टीचर ने उसे काफी मोटिवेट किया और बताया कि सही कदम क्या है ?, जिससे उसे फायदा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.