ETV Bharat / bharat

Gopal Mandal : 'जो सामने आएगा, उसे फाड़ कर रख दूंगा' JDU MLA गोपाल मंडल के विवादित बोल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Bihar Politics: हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कभी अस्पताल में हथियार लेकर घूमने वाले विधायक ने कहा कि 'मेरा शरीर ही हथियार है, जो सामने आएगा उसे फाड़ देंगे'. पढ़ें पूरी खबर.

JDU MLA गोपाल मंडल

भागलपुरः बिहार के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल सख्त तेवर में नजर आए. अस्पताल में हथियार लेकर घूमने वाले विधायक का डीएम ने लाइसेंस रद्द कर दिया है. जब मीडिया ने इस बारे में जानकारी लेना चाही तो उन्होंने बहाना बनाते हुए कहा कि वे हथियार रखना छोड़ दिए हैं, इसलिए जमा कर दिए हैं. कहा कि उनके पास रिवॉल्वर का कोई काम नहीं है. हालांकि विधायक ने डीएम से लाइसेंस वापस करने की अपील की है.

"मेरे पास रिवॉल्वर का कोई काम नहीं था, इसलिए जमा कर दिए हैं. मेरा शरीर ही हथियार है, जो सामने आयेगा उसको फाड़ देंगे. मेरे पास राइफल बंदूक सबकुछ है. पाजामा में रिवॉल्वर सरक जाता था, इसी कारण हाथ में रखते थे. किसी को डराने के लिए नहीं रखते थे." - गोपाल मंडल, JDU विधायक, गोपालपुर

JDU MLA गोपाल मंडल के विवादित बोल
JDU MLA गोपाल मंडल के विवादित बोल

सम्राट चौधरी के मुरेठा पर वारः इस दौरान गोपाल मंडल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भी निशाने पर लिया. विधायक का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार के सामने सम्राट चौधरी की कोई हैसियत नहीं है. वह सीएम के सामने बच्चा है. उन्होंने सम्राट चौधरी के बयान का भी पलटवार किया. सम्राट ने कहा था कि नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने के बाद मुरेठा खोलेंगे. इसपर विधायक ने कहा कि उसके माथा में दिनाय हो गया है.

"नीतीश कुमार के सामने सम्राट चौधरी बच्चा है. इनके पिता जी कुछ बोलते तो बात सूट करता. ये चाहते हैं कुशवाहा के नेता हैं तो कुशवाहा को पलट देंगे, लेकिन ऐसा बात नहीं है. भाजपा ने उनको उल्लू बनाने का काम किया है. बोलते हैं जब तक नीतीश कुमार को हराएंगे नहीं मुरेठा नहीं खोलेंगे. उनको माथा में दिनाय हो गया है. उसे ढकने के लिए मुरेठा लगाते हैं." -गोपाल मंडल, JDU विधायक, गोपालपुर

नीतीश कुमार बनेंगे प्रधानमंत्री? मीडिया ने जब इंडिया गठबंधन की बात की तो विधायक ने साफ-साफ कहा कि महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि भाजपा को एक सीट भी नसीब नहीं होगा. नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने पर कहा कि हमलोग इसिलिए लगे हुए हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक रहने की बात कही.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

"मैं दावे के साथ कहता हूं कि महागठबंधन चुनाव जीतेगी. एक सीट भी भाजपा को नहीं मिलेगा. हमलोग लगे हुए हैं. नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन तैयार किया है तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे. इंडिया गठबंधन में सब ठीके हैं. केजरीवाल ठीक है, ममता बनर्जी ठीक है. शिबू सोरेन का बेटवा ठीक है. सब तो ठीके है." -गोपाल मंडल, JDU विधायक, गोपालपुर

तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे? तेजस्वी यादव के सीएम बनने के सवाल पर विधायक ने कहा कि "नीतीश कुमार तेजस्वी को सबकुछ सौंप दिए हैं. नीतीश कुमार सबकुछ छोड़ दिए. अब उन्हें जैसे चलाना है इमानदारी पूर्वक चलाएंगे. तेजस्वी यादव बाल बच्चा के समान हैं. इसलिए उन्हें नेता बना दिए. लालू जी बोले, इसे ट्रेनिंग दो. तेजस्वी यादव अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं. तेजस्वी यादव कहां कहते हैं कि मुख्यमंत्री बनेंगे. वो तो अपना काम कर रहे हैं."

पढ़ें गोपाल मंडल से जुड़ी खबरें..

JDU MLA Gopal Mandal : 'इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं'.. अस्पताल में हथियार लेकर पहुंचे JDU विधायक गोपाल मंडल, बोले- 'हमारा यही स्टाइल है'

JDU MLA Gopal Mandal : 'पिस्टल लहराऊंगा..अभी भी मेरे जेब में..' पत्रकारों पर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल ने की गालियों की बौछार

JDU MLA Gopal Mandal : पत्रकारों को गाली देने को लेकर BJP सरकार पर हमलावर, JDU नेताओं ने भी की निंदा

JDU MLA Gopal Mandal की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SP ने हथियार लाइसेंस को लेकर जांच रिपोर्ट DM को भेजी

JDU MLA Gopal Mandal : 'हम किसी को कुछ नहीं बोले हैं..' पत्रकारों को गाली देने के मामले पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने क्या कहा सुनिए..

Bihar Politics : 'सठिया गए हैं लालू..' राहुल के सपोर्ट में बोलने पर भड़के नीतीश के MLA गोपाल मंडल

JDU MLA Gopal Mandal : 'मेरे गाड़ी में डंडा रहता है.. थाना प्रभारी-सीओ नहीं करते काम.. हम सुधार देंगे'

Bihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान

Last Updated :Nov 3, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.