ETV Bharat / bharat

Bihar News: '..तो वीरप्पन और दाऊद भी भारत के सपूत', गोडसे को लेकर गिरिराज के बयान पर भड़का JDU

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 6:31 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे वाले बयान पर जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि अगर गांधी का हत्यारा भारत माता का सच्चा बेटा हो सकता है, तो फिर वीरप्पन, विजय माल्या और दाऊद इब्राहिम जैसे लोग क्यों नहीं?

JDU leader Neeraj Kumar
JDU leader Neeraj Kumar

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटनाः बीते दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत माता का सच्चा सपूत बताया था. उनके इस बयान को लेकर अब जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन पर हमला करते हुए कहा है कि अगर नाथूराम गोडसे सच्चे सपूत हैं तो चंबल के डाकू, वीरप्पन, विजय माल्या और दाऊद इब्राहिम जैसे लोग भी भारत माता के लाल हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे सभी अपराधी भाजपा के प्रिय हैं.

ये भी पढ़ेंः नाथूराम गोडसे भारत माता के सपूत, वह बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं: गिरिराज सिंह

"गोडसे जैसा व्यक्ति अगर भारत माता का लाल होने का ढोंग करता है तो चंबल, दाऊद, वीरप्पन और माल्या जैसे डाकू भी भारत माता के पुत्र हैं. गोडसे, वीरप्पन, दाऊद और माल्या भाजपा के करीबी सहयोगी हैं. औरंगजेब, शाहजहां और अकबर इसी मिट्टी पर पैदा हुए थे. भाजपा को इतिहास पढ़ना चाहिए और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं करना चाहिए"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

'बीजेपी को इतिहास पढ़ना जाहिए' : गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू नेता ने आगे कहा कि भारत माता के असली सपूत भगत सिंह, प्रफुल्ल चंद चाकी, अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल हैं. अकबर, औरंगजेब और शाहजहां का जन्म भी इसी मिट्टी में हुआ था. अगर बीजेपी इन तथ्यों से वाकिफ नहीं है तो उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले कपिल सिब्बल ने भी गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार किया था.

नाथूराम गोडसे पर क्या बोले थे गिरिराज सिंह?: दरअसल, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. उस दौरान पत्रकारों ने उनसे महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा. इसपर गिरिराज ने गोडसे को भारत माता का 'सपूत' बताया.

Giriraj Singh
गोडसे पर गिरिराज ने क्या कहा.
Last Updated :Jun 10, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.