ETV Bharat / bharat

अयोध्या में राम पथ निर्माण के दौरान जेसीबी ने शख्स को कुचला, अस्पताल में मौत

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 6:25 PM IST

अयोध्या में शनिवार की सुबह हादसा हो गया. राम पथ के निर्माण कार्य में जुटी जेसीबी ने एक शख्स को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.

अयोध्या में राम पथ के निर्माण के दौरान हादसा.
अयोध्या में राम पथ के निर्माण के दौरान हादसा.

अयोध्या में राम पथ के निर्माण के दौरान हादसा.

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में इस समय राम पथ का निर्माण चल रहा है. आए दिन सड़क के दोनों तरफ खोदे गए गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. शनिवार को निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी से कुचलकर एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानने में उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों ने जेसीबी चालक पर जान-बूझकर कुचलने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रामजन्म भूमि थानाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रोड निवासी करिया (42) पुत्र स्व. हनुमान प्रसाद शनिवार की सुबह टहलते हुए चाय पीने के लिए श्रीराम अस्पताल के पास पहुंचा था. इस दौरान राम पथ के लिए मिट्टी की पटाई में जुटी एक जेसीबी की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजन करिया को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

करिया के परिवार की आरती ने बताया कि जेसीबी चालक ने करिया को कुचला है. आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देखा भी है. करिया की मौत के बाद अब उनके परिवार की देखभाल कौन करेगा, हमें न्याय चाहिए, पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. वहीं थानाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि राम जन्मभूमि थाने में अज्ञात जेसीबी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं लोगों ने बताया कि राम पथ का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है. इससे शहर के लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : छुट्टी के दिन स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत, प्रिंसिपल, प्रबंधक और शिक्षक पर गैंगरेप का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.