ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां मेडल

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 5:12 PM IST

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है.

Sumit Antil  Javelin Thrower Sumit Antil  सोनीपत के सुमित आंतिल  सुमित आंतिल  खेल समाचार  टोक्यो पैरालंपिक 2020  Tokyo Paralympics
Sumit Antil

टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स सुमित अंतिल ने भारत को तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. सुमित की इस जीत के साथ ही भारत के मेडल की संख्या सात हो गई है.

सुमित ने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित का ये थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत का ये दूसरा स्वर्ण पदक है.

यह भी पढ़ें: शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

सुमित से पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड दिलाया. उन्होंने सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक जीता.

  • "Our athletes continue to shine at the #Paralympics! The nation is proud of Sumit Antil’s record-breaking performance in the Paralympics," tweets PM Narendra Modi as he congratulates para javelin thrower Sumit Antil, for winning a #Gold medal at Tokyo Paralympics pic.twitter.com/Ub8A8jVtBe

    — ANI (@ANI) August 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: विनोद कुमार को नहीं मिलेगा जीता हुआ कांस्य पदक, जानिए वजह

सुमित ने इस मुकाबले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने पहले प्रयास में 66.95 मीटर का थ्रो किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 68.08 मीटर भाला फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. सुमित ने अपने प्रदर्शन में और सुधार किया और पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर का थ्रो कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

बता दें, इससे पहले सोमवार को ही देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने भी जैवलिन थ्रो में मेडल जीता. देवेंद्र ने रजत तो सुंदर सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

गौरतलब है, नीरज चोपड़ा ने भी टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा था. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका था, जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिए पर्याप्त था.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: राजस्थान के लाल भाला उस्ताद देवेंद्र झाझरिया की अब तीसरे स्वर्ण पर नजर

यह ओलंपिक ऐथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है. इससे उन्होंने भारत का ऐथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जीते सात मेडल, नीरज ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

यह भी पढ़ें: देखें तस्वीरों में...रंग लाई मेहनत, नीरज ने बिखेर दी गोल्ड की चमक

Last Updated :Aug 30, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.