ETV Bharat / bharat

Jammu-Kashmir News: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित की पत्नी को सौंपा नौकरी का नियुक्ति पत्र

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:10 PM IST

जम्मू कश्मीर के उपराज्य मनोज सिन्हा ने इस साल पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित संजय शर्म की पत्नी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके अलाव उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रशासन को नागरिकों की शिकायतों का निवारण करना सर्वोच्च है.

Lieutenant Governor Manoj Sinha
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस साल की शुरुआत में पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा को शनिवार को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. एक प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा के परिवार के सदस्यों ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की. सिन्हा ने शर्मा के परिवार को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले शर्मा (40) की 26 फरवरी को दक्षिण कश्मीर जिले के अचान इलाके में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शर्मा का परिवार मार्च में जम्मू आ गया और प्रवासियों के रूप में अपने पंजीकरण के लिए आवेदन किया. सुनीता ने अपने बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, रहने के लिए आवास, अनुकम्पा के आधार पर नौकरी सहित उचित पुनर्वास पैकेज प्रदान करने के लिए उपराज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी.

आम नागरिकों की शिकायतों का समय पर निवारण करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: मनोज सिन्हा

इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करना उनके प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सिन्हा ने उपराज्यपाल के 'मुलाकात ऑनलाइन' मंच के माध्यम से लोगों के साथ चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जिला स्तर पर योजनाओं के समन्वय और निगरानी पर जोर दिया.

सिन्हा ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का समय पर निवारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उपराज्यपाल की मुलाकात इस उद्देश्य को प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है. उन्होंने कहा कि यह चुनौतियों और अवसरों का एक नया युग है और प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त होना चाहिए. इस अवसर पर सिन्हा ने नागरिकों की शिकायतें भी सुनीं और उनके तत्काल निवारण के निर्देश जारी किए.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर को लंबे समय तक निर्वाचित सरकार से वंचित नहीं रखा जा सकता : आजाद

सिन्हा ने गांव के तालाब की सफाई के बारे में कठुआ के एक निवासी की शिकायत पर स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निवासियों के सामूहिक प्रयास पर जोर दिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कृषि और संबद्ध क्षेत्र की समग्र विकास योजना के तहत शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम किसान संपर्क अभियान के कम से कम एक कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.