ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 7:29 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Encounter between security forces and terrorists
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग के वटनार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

देखें वीडियो

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी एक सैनिक घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने समुचित जवाब दिया.अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार है.

इससे पहले कल बारामूला जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी जो निर्दलीय निर्वाचित हुआ था. आतंकवादियों ने पट्टन इलाके के गोसबाग में मंजूर अहमद बांगरू की हत्या की. बांगरू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उल्लेखनीय है कि गत तीन दिनों में बांगरू आतंकवादियों द्वारा गैर सैनिकों की लक्षित हत्या के दूसरे शिकार हैं. इससे पहले आतंकवादियों ने बुधवार को कुलगाम जिले में स्थानीय सतीश सिंह की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों पर हमले गत दो सप्ताह में बढ़े हैं.

Last Updated :Apr 16, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.