ETV Bharat / bharat

मारुति 800 के 40 साल पूरे, जयराम रमेश ने इंदिरा और राजीव के योगदान को याद किया

author img

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 10:50 AM IST

jairam-ramesh-recalls-contribution-of-indira-rajiv-as-maruti-800-marks-40-years
मारुति 800 के 40 साल पूरे, जयराम रमेश ने इंदिरा, राजीव के योगदान को याद किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज मारुति 800 कार की लॉन्चिंग को याद करते हुए कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इसमें बेहद प्रभावी भूमिका निभाई थी.Jairam Ramesh recalls Maruti 800

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को 40 साल पहले कार मारुति 800 कार की लॉन्चिंग को याद किया और कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इसमें बेहद प्रभावी भूमिका निभाई थी. पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने यह भी कहा कि मारुति-सुजुकी के कई प्रभाव देखे गए. हालांकि, असमानता और जलवायु परिवर्तन के दृष्टिकोण से अब विचार और चिंता करने की जरूरत है. वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक कारों की बिक्री अब एसयूवी की है.

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में रमेश ने कहा, 'आज से 40 साल पहले उपभोक्ता क्रांति ने भारत को पीछे छोड़ दिया और इसका इंजीनियरिंग उद्योग बदल गया. लोगों की कार मारुति 800 लॉन्च हुई और राष्ट्र इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को याद करता है जिन्होंने इसकी पृष्ठभूमी में बेहद प्रभावी भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि ओ सुजुकी और वी कृष्णमूर्ति को याद करना भी महत्वपूर्ण है जिन्होंने ऐतिहासिक सुजुकी-मारुति संयुक्त उद्यम को संभव बनाया.

रमेश ने बताया कि कृष्णमूर्ति ने पहले बीएचईएल का निर्माण किया था और बाद में उन्हें सेल का कायाकल्प करना था. रमेश ने कहा, 'भारत के सबसे महान सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधकों में से वह एक थे. उन्होंने (कृष्णमूर्ति) मुझे तीन अलग-अलग मौकों पर नौकरी की पेशकश की, लेकिन मेरी नजरें, सही या गलत, कहीं और थी. वह सबसे सम्मोहक व्यक्तित्व थे. 14 दिसंबर 1983 को प्रतिष्ठित मारुति 800 का जन्म हुआ जो भारत की अब तक की सबसे सफल कारों में से एक रही.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki India: मारुति बोर्ड ने जापानी मूल कंपनी से एसएमजी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौते को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.