ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी हिंसा मामला: विहिप ने दिल्ली पुलिस पर लगाया हिंदुओं को फंसाने का आरोप

author img

By

Published : May 10, 2022, 2:14 PM IST

Updated : May 10, 2022, 7:45 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर चल रही जांच और कार्रवाई पर सवाल खड़े किया है. विहिप ने कहा कि कुछ अधिकारी निर्दोष हिन्दुओं को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं.

जहांगीरपुरी
जहांगीरपुरी

नई दिल्ली: विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी न केवल दिल्ली पुलिस की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं बल्कि पुलिस आयुक्त को भी गुमराह कर रहे हैं. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में विहिप ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिये झूठे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस अधिकारी कहते हैं कि विश्व हिन्दू परिषद के पास यात्रा निकालने की अनुमति नहीं थी लेकिन विहिप का दावा है कि उनके पास अनुमति थी. जरूरत पड़ने पर वह कोर्ट के सामने भी उसे प्रस्तुत कर सकते हैं. वहीं विहिप प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि जांच टीम के कुछ अधिकारी निर्दोष हिन्दूओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई करें.

विहिप ने दिल्ली पुलिस पर लगाया हिंदुओं को फंसाने का आरोप

विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने आगे कहा कि पूरे प्रकरण में माननीय न्यायालय को भी गुमराह किया जा रहा है. यदि यात्रा निकालने की अनुमति न होती तो स्थानीय थाने ने यात्रा के साथ पुलिसकर्मियों को बंदोबस्त पर न लगाया होता. अब सवाल उठता है कि यदि अनुमति नहीं थी तो पुलिसकर्मी वहां क्यूं मौजूद थे? बतौर विहिप प्रवक्ता जहांगीरपुरी क्षेत्र में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा में लगभग एक हजार लोग शामिल थे लेकिन व्यवस्था देखने के लिये केवल तीन पुलिसकर्मी ही यात्रा के साथ चल रहे थे.

इसी कमजोर कड़ी का फायदा उठाकर समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों ने यात्रा पर हमला किया. विहिप ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने ऐसे लोगों को तिरंगा यात्रा में शामिल किया जो इस सुनियोजित हिंसा के षड्यंत्र में शामिल थे. ऐसे लोग ही अमन कमेटी में भी रहे और उनसे ही व्यक्तव्य भी जारी कराए गए. ऐसे ही लोग दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठ कर प्रेस कांफ्रेंस भी संबोधित कर रहे थे और शांति अपील भी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- तेजिंदर बग्गा को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने 5 जुलाई तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक

बता दें कि तबरेज खान नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. तबरेज न केवल स्थानीय अमन कमिटी का हिस्सा रहा है बल्कि तिरंगा यात्रा में भी शामिल था. उसके बाद क्षेत्र में लगातार अपनी छवि सामाजिक बनाए रखने के प्रयास में वह पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच कड़ी बन रहा था. बहरहाल तबरेज पुलिस की गिरफ्त में है और उस पर न केवल जहांगीरपुरी हिंसा में शामिल होने के आरोप हैं बल्कि पुलिस अब उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में भी उसकी संदिग्ध भूमिका की जांच कर रही है.

Last Updated : May 10, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.