ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:53 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:54 AM IST

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गये हैं. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाये हैं.

Pilgrims and tourists directed by Jammu and Kashmir administration
जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्री और पर्यटक के लिए दिशानिर्देश

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शाम छह बजे के बाद कश्मीर घाटी का दौरा नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को एडवाइजरी जारी कर उन्हें कश्मीर में सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच सैर सपाटे और मनोरंजन के लिए बाहर जाने का निर्देश दिया है. शाम छह बजे के बाद बाहर न निकलने को कहा गया है.

हालांकि, प्रशासन ने एडवाइजरी में इसका कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह कदम पिछले कुछ महीनों में घाटी में लक्षित हत्याओं को देखते हुए उठाया गया है ताकि किसी तीर्थयात्री या पर्यटक पर हमला न हो. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 30 जून से घाटी में शुरू हो रही है और 11 अगस्त को समाप्त होगी. दो साल के अंतराल के बाद शुरू हुई इस यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा की तैयारी पूरी, आईजीपी विजय कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 30 जून से तीर्थयात्रा शुरू होगी. दो साल बाद शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इस संबंध में कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

Last Updated : Jun 29, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.