ETV Bharat / bharat

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने 23,786 फीट ऊंची चोटी माउंट डोम खांग पर चढ़ाई की

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 5:59 PM IST

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने उत्तरी सिक्किम में माउंट डोम खांग चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई (itbp mountaineers Mt Dome Khang) की है. यह चोटी 23,786 फीट ऊंची है.

itbp successfully scaled Mt Dome Khang
itbp successfully scaled Mt Dome Khang

गंगटोक: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पर्वतारोहियों ने उत्तरी सिक्किम में 23,786 फीट ऊंची माउंट डोम खांग (7,250 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई (itbp mountaineers Mt Dome Khang) की. इससे भविष्य के अभियानों के लिए चोटी पर जाने के लिए एक मार्ग खुला है. आईटीबीपी के शीर्ष पर्वतारोहियों की दो टीमों ने क्रमशः 22 और 23 सितंबर को चोटी पर चढ़ाई पूरी की.

रोप 1 और रोप 2 के रूप में इस अभियान ने लगातार दो दिनों में दो समूहों में चोटी पर चढ़ाई की. रोप 1 का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने किया जबकि रोप 2 का नेतृत्व कमांडेंट रतन सिंह सोनल ने किया. एक महिला सदस्य सहित कुल 13 कर्मी टीम का हिस्सा थे.

भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के रिकॉर्ड के अनुसार किसी भी अभियान द्वारा इस चोटी पर चढ़ने वाला यह पहला दल है. इसने भविष्य के अभियानों को चरम पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया और उत्तरी सिक्किम में लाचेन घाटी में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देगा.

इस अभियान को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा' अभियान के हिस्से के रूप में 11 अगस्त, 2022 को आईटीबीपी के महानिदेशक डॉ सुजॉय एल थाओसेन ने झंडी दिखाकर रवाना किया था. टीम का नेतृत्व कमांडेंट एवरेस्टर रतन सिंह सोनल कर रहे हैं. माउंट डोम खांग चोटी सिक्किम राज्य में स्थित है. चोटी की ऊंचाई 7,250 मीटर है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में ITBP के कई रिकॉर्ड हैं और अब तक 230 से अधिक सफल पर्वतारोहण अभियान चला चुके हैं.

यह भी पढ़ें- आईटीबीपी अधिकारी ने बर्फ के बीच 18,000 फीट की ऊंचाई पर किया सूर्य नमस्कार

Last Updated :Sep 24, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.