ETV Bharat / bharat

दूध उत्पाद बनाने वाली कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 400 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 3:04 PM IST

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने डेयरी फार्मिंग (dairy farming) और दूध उत्पादों के निर्माण (manufacturing of milk products) करने वाले पुणे स्थित एक कंपनी पर छापेमारी के बाद 400 करोड़ रुपये की आय का पता लगाया है.

etv bharat
आयकर विभाग

नई दिल्ली : सीबीडीटी ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने डेयरी फार्मिंग (dairy farming) और दूध उत्पादों के निर्माण (manufacturing of milk products) करने वाले पुणे स्थित एक कंपनी पर छापेमारी के बाद 400 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया है.

आयकर विभाग ने बीते 24 नवंबर को आधा दर्जन शहरों (half a dozen cities) में स्थित कंपनी के तीस परिसरों में तलाशी शुरू की थी.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, 'तलाशी अभियान में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी (seizure of unaccounted cash ) और अस्पष्टीकृत आभूषण (unexplained jewellery ) जब्त किए गए हैं, जबकि कुछ बैंक लॉकरों का संचालन अभी बाकी है.'

सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के बाद अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है. इसके अलावा सीबीडीटी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और टैक्स चोरी के सबूत (evidences of tax evasion) मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है.

पढ़ें - ईडी प्रमुख की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की याचिका हाईकोर्ट में दायर

सीबीडीटी ने कहा कि उसके हाथ लगे से साक्ष्य फर्जी खरीद, बेहिसाब नकद बिक्री, नकद ऋण लेनदेन और उनके पुनर्भुगतान, अस्पष्टीकृत नकद क्रेडिट को अपनाकर कर योग्य आय की चोरी को दर्शाता हैं.

सीबीडीटी ने अपने बयान में आरोप लगाया गया है कि समूह ने अपनी कर योग्य आय से विशिष्ट कटौती का दावा करने के लिए उचित और अलग खातों का रखरखाव नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.