ETV Bharat / bharat

IS लिंक : कश्मीर, मेंगलुरु और बेंगलुरु में कई लोगों पर NIA की नजर

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 8:25 PM IST

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

पिछले साल इस्लामिक स्टेट्स (IS) से कथित संबंधों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. कश्मीर, मेंगलुरु और बेंगलुरु में करीब एक दर्जन लोगों पर एनआईए कड़ी निगरानी रख रही है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट्स (IS) के साथ कथित संबंध को लेकर पूरे भारत में तीन अलग-अलग स्थानों पर कम से कम एक दर्जन लोगों को कड़ी निगरानी में रखा है.
नई दिल्ली में एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को 'ईटीवी भारत' को बताया कि ये लोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के अलावा युवाओं को कट्टर बनाने और नई भर्ती में शामिल हैं.

अधिकारी ने कहा, 'कश्मीर, मेंगलुरु और बेंगलुरु के लोग आईएस के गुर्गों से संबंध को लेकर निगरानी में हैं.' दरअसल पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पांच अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था और सात लोगों को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इनमें दो महिलाएं मिझा सिद्दीकी, शेफा हैरिस और पांच पुरुष शामिल हैं.

पढ़ें- NIA ने ISIS से जुड़े केस में पूर्व विधायक के पोते की पत्नी को गिरफ्तार किया

अधिकारी ने कहा कि महिला सदस्यों की संलिप्तता ने स्थिति को और खराब कर दिया है. अधिकारी ने कहा, 'आईएस से जुड़े सदस्य ऑनलाइन के माध्यम से खुद को जोड़ते हैं. वे आईएस का प्रचार चैनल चलाते हैं और युवाओं को कट्टरपंथी बनाते हैं... इसके अलावा वे धन जुटाते हैं और लोगों की भर्ती भी करते हैं.'

उल्लेखनीय है कि एनआईए और कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को संयुक्त अभियान में दीप्ति मारला उर्फ ​​मरियम नाम की एक महिला को मेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.